Admission Alert: एमए, एमबीए, डिस्टेंस कोर्स जैसे किसी भी तरह के कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं तो यहां जानें फाइनेंशियल मैनेजमेंट में एमबीए, ट्राइबल डेवलपमेंट मैनेजमेंट में डिस्टेंस से पीजीडी, आइआइटी धनबाद के एमए जैसे उन कोर्सेज के बारे में जिसके लिए आप इस हफ्ते आवेदन कर सकते हैं.
फाइनेंशियल मैनेजमेंट में एमबीए करने का मौका
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : एमबीए (फाइनेंशियल मैनेजमेंट) (2023-2025). सीटों की संख्या 38 है.
योग्यता : ग्रेजुएशन के साथ कैट या मैट (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) स्कोर.
प्रवेश : अकादमिक प्रदर्शन के 100 अंक, कैट या मैट स्कोर के 50 अंक, ग्रुप डिस्कशन के 20 अंक एवं पर्सनल इंटरव्यू के 20 अंक, वर्क एक्सपीरियंस के 10 अंक तय हैं, जिनके समग्र स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 28 अप्रैल, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/MBA_FM_2023.pdf
ट्राइबल डेवलपमेंट मैनेजमेंट में डिस्टेंस से करें पीजीडी
संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज, हैदराबाद.
कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ट्राइबल डेवलपमेंट मैनेजमेंट (पीजीडी टीडीएम) बैच 12 (2023-24). यह 18 माह का डिस्टेंस मोड प्रोग्राम है, जिसकी शुरुआत जून, 2023 से होगी. कोर्स का माध्यम अंग्रेजी है.
योग्यता : यूजीसी से मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट अभ्यर्थी इस डिस्टेंस प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं.
प्रवेश : अभ्यर्थियों का चयन संस्थान की ओर से गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 15 मई, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://admissions.nirdpr.org.in/downloads/PGDTDM-B12-010423.pdf
आइआइटी धनबाद के एमए कोर्स में लें प्रवेश
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस), धनबाद.
कोर्स : डिजिटल ह्यूमैनिटीज एवं सोशल साइंसेज में एमए प्रोग्राम. सीटों की संख्या 30 है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ आर्ट्स/ ह्यूमैनिटीज/ सोशल साइंसेज या संबंधित विषय में बीए/बीएससी या इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ साइंस/ कॉमर्स/ मैनेजमेंट में अंडर ग्रेजुएट की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. लिखित परीक्षा एक घंटे की अवधि की होगी, जिसमें 100 अंक के 50 मल्टीपल च्वाइस प्रश्न पूछे जायेंगे. इनमें इंग्लिश एवं रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के 20, रीजनिंग एवं क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 25 और कंप्यूटर एवं इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के 5 प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट का आयोजन संभवत: 6 जून को किया जायेगा. पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट https://admission.iitism.ac.in/index.php/admission/ma/add_ma/home से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 5 मई, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://admission.iitism.ac.in/assets/admission/ma/brochure/MA%20Brochure%20draft.pdf
Also Read: AIIMS NORCET 2023: एनओआरसीइटी के लिए आवेदन शुरू, भरे जायेंगे 3055 पद, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया डिटेल जानें
अप्लाइड इकोनॉमिक्स से एमए करने के लिए करें आवेदन
संस्थान : सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्टडीज (सीडीएस), तिरुवनंतपुरम.
कोर्स : अप्लाइड इकोनॉमिक्स में एमए प्रोग्राम (2023).
योग्यता : मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. ग्रेजुएशन फाइनल इयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से प्रवेश मिलेगा, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. एंट्रेंस के पाठ्यक्रम की जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 30 अप्रैल, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://cds.edu/wp-content/uploads/MA-2023Prospectus.pdf