Admission Notification 2024 : फ्रेंच एवं पुर्तगाली भाषा में बीए ऑनर्स समेत कई कोर्सेज में प्रवेश का मौका

देश के कई संस्थानों में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. प्रवेश देनेवाले इन संस्थानों में गोवा विश्वविद्यालय से लेकर एनआईटी जालंधर तक शामिल हैं. जानें किन कोर्सेज में ले सकते हैं प्रवेश...

By Preeti Singh Parihar | May 17, 2024 5:22 PM

Admission Notification 2024 : एनआईटी जालंधर में एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया चल रही है, वहीं गोवा विश्वविद्यालय फ्रेंच एवं पुर्तगाली भाषा में बीए ऑनर्स करने का मौका दे रहा है. क्या है कोर्स में प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता और कब तक कर सकते हैं आवेदन, समेत जानें एडमिशन से जुड़ी अन्य अहम बातें.

फ्रेंच एवं पुर्तगाली भाषा में बीए ऑनर्स के लिए करें आवेदन

संस्थान : गोवा विश्वविद्यालय, तलगांव पठार.
कोर्स : बीए (ऑनर्स) फ्रेंच/ पुर्तगाली प्रोग्राम (अकादमिक सत्र 2024-25).
योग्यता : बीए (ऑनर्स) फ्रेंच प्रोग्राम में प्रवेश के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी डिसिप्लीन में बारहवीं/ एचएसएससी पास होना चाहिए. पुर्तगाली में बीए ऑनर्स के लिए बारहवीं/ एचएसएससी पास होने के साथ पुर्तगाली में ए1 लेवल का नॉलेज होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 20 मई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखना : https://www.unigoa.ac.in/uploads/confg_docs/20240429.084911~BA_French-Portug_2024-25_v2.pdf

इकोनॉमिक्स के एमए प्रोग्राम में लें प्रवेश

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी).
कोर्स : एमए (इकोनॉमिक्स) ट्रेड एवं फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ (सत्र 2024-26). कोर्स का संचालन नयी दिल्ली एवं कोलकाता कैंपस में किया जायेगा.
योग्यता : किसी भी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में ग्रेजुएशन होना चाहिए. ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : ऑब्जेक्टिव एप्टीट्यूड टेस्ट के माध्यम से प्रवेश मिलेगा. इस टेस्ट में बेसिक मैथमेटिक्स एवं स्टेटिस्टिक्स, माइक्रो इकोनॉमिक्स, मैक्रोइकोनॉमिक्स, इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स, पब्लिक फाइनेंस आदि पर केंद्रित प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट की अवधि दो घंटे होगी. टेस्ट में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 20 मई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://docs.iift.ac.in/Pilotweb/MA/brochure.pdf

एनआईटी जालंधर से करें एमबीए

संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड मैनेजमेंट, डॉ बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधर.
कोर्स : मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए प्रोग्राम, सत्र 2024-26).
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में बैचलर डिग्री होना चाहिए.
प्रवेश : कैट/ सीमैट/ मैट स्कोर, ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 20 मई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://nitj.ac.in/files/1712054659458-FINAL%20MBA%20ADMISSION%20ADVERTISEMENT%202024-25.pdf

फॉरेन ट्रेड पॉलिसी एंड मैनेजमेंट में करें ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी).
कोर्स : ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑन फॉरेन ट्रेड पॉलिसी एंड मैनेजमेंट (मई-जुलाई 2024). यह एक ऑनलाइन प्रोग्राम है, जिसकी कक्षाएं शनिवार एवं रविवार की ली जायेंगी.
योग्यता : एंट्री लेवल, मिडिल लेवल एवं सीनियर लेवल मैनेजमेंट वर्किंग प्रोफेशनल इस प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 22 मई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://docs.iift.ac.in/pilotweb/ftpm_GC/brochure.pdf

Next Article

Exit mobile version