Admission Notification 2024 : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन एवं कलकत्ता विश्वविद्यालय समेत देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें कोर्स एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से.
कलकत्ता यूनिवर्सिटी से एमबीए करने का मौका
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : एमबीए प्रोग्राम (2024-26). यह दो वर्षीय फुल टाइम पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स है.
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ऑनर्स (10+2+3) या इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी/ मेडिकल साइंसेज में बैचलर डिग्री/ प्रोफेशनल कोर्स/ या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास कैट/मैट/एक्समैट/ जेईईमैट का वैध स्कोर होना चाहिए.
प्रवेश : ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और निर्धारित प्रारूप में भर कर इस पते पर भेजें- डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता, अलीपुर कैंपस (छठी मंजिल), 1, रिफॉर्मेटरी स्ट्रीट, कोलकाता- 700027.
अंतिम तिथि : 7 जून, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/MBA-BM-2024-26.pdf
एजुकेशन एवं डेवलपमेंट के एमए प्रोग्राम में लें प्रवेश
संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन (एनआईईपीए) नयी दिल्ली.
कोर्स : मास्टर ऑफ आर्ट्स इन एजुकेशन एंड डेवलपमेंट (अमादमिक सत्र 2024-25). यह दो वर्षीय फुल टाइम प्रोग्राम है.
योग्यता : अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी डिसिप्लीन में तीन या चार वर्षीय बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित एंट्रेंस टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. एंट्रेंस में सोशल साइंस डिसिप्लीन पर केंद्रित वर्णनात्मक प्रकार के अधिकतम 100 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके बाद 50 अंक का इंटरव्यू होगा और कुल 150 अंक के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जायेगी.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 16 जून, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.niepa.ac.in/download/2024/Admissions/MAED/MAED_Notice_2024-25(English)REVISED.pdf
बीआईटी मेसरा से करें एमटेक व एमएससी
संस्थान : बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) मेसरा, रांची.
कोर्स : एमटेक प्रोग्राम – एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, कंप्युटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, रिमोट सेंसिंग, ईसीई (वायरलेस कम्युनिकेशन), कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में. मास्टर ऑफ अर्बन प्लानिंग (एमयूपी). एमएससी- केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, जियो- इन्फॉर्मेटिक्स, फिजिक्स, एनवायरमेंटल साइंस एंड मैनेजमेंट में. (सत्र 2024)
योग्यता : कोर्स के अनुसार योग्यता के बारे में जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 10 जून, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.bitmesra.ac.in/print_Brochure_a?brid=36&nid=34