26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Admission to IIT Delhi Without JEE: आईआईटी दिल्ली के इन कोर्सेज में लें एडमिशन, नहीं पड़ेगी जेईई स्कोर की जरूरत

Admission to IIT Delhi Without JEE: आईआईटी दिल्ली में जेईई के बिना प्रवेश: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) द्वारा पेश किए जाने वाले कई शॉर्ट-टर्म और सर्टिफिकेट प्रोग्राम, जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के माध्यम से अपनी सख्त प्रवेश प्रक्रिया के लिए जाने जाते हैं, के लिए जेईई स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है. पेशेवर और छात्र कठिन जेईई चयन प्रक्रिया से गुजरे बिना इन कार्यक्रमों के माध्यम से अपना कौशल बढ़ा सकते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Admission to IIT Delhi Without JEE: अगर आपका इंजीनियर बनने का सपना है लेकिन आपने JEE परीक्षा पास नहीं की है तो घबराइए नहीं. इंजीनियरिंग में रुचि रखने वाले सभी छात्रों के लिए यह लेख खास है. यहां बताए गए कोर्स के जरिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली आपको रोबोटिक्स, AI, डेटा साइंस जैसे सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध करा रहा है, जिसमें आपको JEE स्कोर की ज़रूरत नहीं होगी और आप इसमें एडमिशन लेकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं.

Admission to IIT Delhi Without JEE: चिंता न करें, इन कोर्स में मिल सकता है प्रवेश

अगर आपने जेईई परीक्षा नहीं दी है और इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी कॉलेज की तलाश कर रहे हैं तो परेशान न हों क्योंकि आईआईटी दिल्ली बिना किसी जेईई स्कोर के एडमिशन दे रहा है. साथ ही आपको बता दें कि जेईई परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इसके लिए अभ्यर्थी दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है, जिससे वे परेशान हो जाते हैं. ऐसे कई कॉलेज हैं जो बिना जेईई स्कोर के भी एडमिशन ले लेते हैं, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली उनमें शामिल है. यह कॉलेज आपको रोबोटिक्स, एआई, डेटा साइंस आदि में सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध करा रहा है.

UI/UX डिजाइन में सर्टिफिकेट

अगर किसी भी उम्मीदवार  को यूजर इंटरफेस (UI)और  यूजर एक्सपीरियंस (UX )में रुचि है तो वह IIT दिल्ली से  छह महीने का  UI /UX  डिजाइन सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है अगर आप ये कोर्स  करना चाहते है और इस कोर्स में सर्टिफिकेट लेना चाहते है तो आप उम्मीदवारों को कम से कम 50% अटेंडेंस  होना अनिवार्य है साथ ही आपको   न्यूनतम 60% अंक प्राप्त  करने होंगे.

रोबोटिक्स एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम

आईआईटी दिल्ली द्वारा पेश किया जाने वाला रोबोटिक्स एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम उन लोगों के लिए है जो रोबोटिक्स में रुचि रखते हैं. यह कोर्स आपको बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी देगा. इतना ही नहीं, यह आपको इस विषय के माध्यम से ऑटोमेशन और मानव उत्पादकता बढ़ाने में भी मदद करेगा.

AI और मशीन लर्निंग में सर्टिफिकेट

यह कोर्स उम्मीदवारों को AI और मशीन लर्निंग के बारे में जानकारी प्रदान करेगा, जो लोग इन विषयों में रुचि रखते हैं, वे इस विषय में आवेदन कर सकते हैं।

जाने कितनी होगी फीस

यूआई/यूएक्स फीस 1,70,000 रुपये
रोबोटिक्स एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम फीस 1,69,000 रुपये
एआई और मशीन लर्निंग कोर्स फीस 1,69,000 रुपये

6 महीने के कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं

आईआईटी दिल्ली में इन कोर्स को करने के लिए सिर्फ छह महीने का कोर्स कराया जा रहा है और सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसके अलावा और भी कई कोर्स हैं जिन्हें आप कर सकते हैं.

इनपुट: कशफ आरा

पढ़ें: नेस्ट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाइ, जानें कौन कर सकता है आवेदन 

यह भी पढ़ें: SBI YFI Fellowship, एसबीआई में फेलोशिप पाने का मौका, तुरंत करें आवेदन 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel