Admission 2024: स्कूल कॉलेजों में दाखिले की दौड़, यहां लें एडमिशन

Admission 2024 in cbse jac icse schools: दसवीं और बारहवीं परीक्षा पास करने के बाद एडमिशन कहां ले इसका कंफ्यूजन रहता है. तो ना हों परेशान हम करेंगे आपकी कंफ्यूजन का समाधान, यहां जानें किस स्कूल या कॉलेज में लें एडमिशन

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2024 7:03 PM
an image

Admission 2024: जैक, सीबीएसइ और सीआइएससीइ 10वीं का रिजल्ट जारी होने के साथ 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. राजधानी के प्लस टू स्कूलों और इंटर कॉलेजों में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से एडमिशन फॉर्म उपलब्ध कराये जा रहे हैं. वहीं, निजी स्कूलों में प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया पूरी कर प्रोविजनल एडमिशन पूरा करा लिया गया है. अब विद्यार्थी अपने बोर्ड के अंक के आधार पर फाइनल एडमिशन ले सकेंगे. 10वीं में सफल हुए विद्यार्थियों को उनके अंक के आधार पर नामांकन मिलेगा. परीक्षा में 90 फीसदी या इससे अधिक अंक हासिल करनेवाले विद्यार्थियों को कई प्लस टू स्कूल व इंटर कॉलेज डायरेक्ट एडमिशन की भी सुविधा दे रहे हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद विद्यार्थियों की मेधा सूची जारी की जायेगी. इसमें चयनित होने वाले विद्यार्थियों को नामांकन मिलेगा.

विद्यार्थी समय रहते पसंदीदा स्कूलों में करें आवेदन

संत जेविर्स इंटर कॉलेज, रांची
संत जेवियर्स इंटर कॉलेज रांची के इंटर सेक्शन में एडमिशन फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इंटर के साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स संकाय में 384-384 सीटों पर नामांकन मिलेगा. एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये तय की गयी है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रवेश परीक्षा की जानकारी साझा की जायेगी. संस्थान ने आवेदक विद्यार्थियों को नियमित रूप से वेबसाइट पर नजर रखने की बात कही है.

उर्सुलाइन इंटर कॉलेज
उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची में एडमिशन फॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में सफल हुई छात्राएं ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगी. एडमिशन फॉर्म का शुल्क 300 रुपये तय है. 11वीं के तीन संकाय – साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में 384-384 सीटें हैं. छात्राओं को नामांकन मेरिट के आधार पर मिलेगा.

Government Jobs in India  after Graduation: इन सरकारी नौकरी में मिलती है अच्छी सैलरी, रुतबा और सुविधाएं भी हैं भरपूर  

संत अन्ना इंटर कॉलेज
संत अन्ना इंटर कॉलेज में नामांकन फॉर्म उपलब्ध है. 11वीं के तीनों संकाय में 384-384 सीटें तय की गयी हैं. छात्राएं एडमिशन फॉर्म इंटर कॉलेज के कार्यालय से 500 रुपये में ले सकेंगी. प्राचार्य सिस्टर मेरी टोप्पो ने कहा कि किसी भी बोर्ड की छात्राएं, जिन्हें 80 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त हुआ हैस वे 22 मई तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगी. इसके बाद द्वितीय सूची जारी की जायेगी.

संत जॉन इंटर कॉलेज
इंटर कॉलेज के साइंस व आर्ट्स संकाय में 300-300 और कॉमर्स संकाय में 250 सीटें हैं. आवेदन की प्रक्रिया जारी है. 14 मई तक आवेदन कर चुके विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा 15 मई को आयोजित होगी. इसमें सफल होनेवाले विद्यार्थियों की मेधा सूची जारी की जायेगी. इसके बाद विद्यार्थी नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.

संत अलोइस इंटर कॉलेज
11वीं में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थी तीनों संकाय की 384-384 सीटों पर आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थी एडमिशन फॉर्म 16 मई तक 700 रुपये में कॉलेज कार्यालय से सुबह आठ बजे से 12 बजे तक ले सकेंगे. ब्रदर क्लेमेंट कंडुलना ने बताया कि वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने 90 फीसदी या इससे अधिक अंक हासिल किया है, डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं.

संत पॉल्स कॉलेज
संत पॉल्स कॉलेज, रांची के इंटरमीडिएट सेक्शन के तीनों संकाय – साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में 384-384 सीटें तय हैं. 10वीं में सफल हुए विद्यार्थी कॉलेज के कार्यालय से फॉर्म ले सकते हैं. आवेदन शुल्क 800 रुपये तय है.

गोस्सनर कॉलेज रांची
गोस्सनर कॉलेज के इंटरमीडिएट सेक्शन के साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स संकाय में 384-384 सीटें तय है. कॉलेज की वेबसाइट से 10वीं सफल विद्यार्थी 20 मई त क ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. एडमिशन फॉर्म की कीमत ~1000 तय है.

निर्मला कॉलेज रांची
कॉलेज के इंटरमीडिएट संकाय में नामांकन प्रक्रिया जारी है. 10वीं बोर्ड में सफल हुई छात्राएं साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स संकाय में नामांकन ले सकेंगी. छात्राएं कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. सत्र 2024 का फी स्ट्रक्चर भी उपलब्ध करा दिया गया है.

मारवाड़ी प्लस टू स्कूल
प्लस टू स्कूल में 11वीं कक्षा का नामांकन फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स संकाय में 128-128 सीटों पर विद्यार्थी नि:शुल्क आवेदन कर सकें गे. 16 मई तक विद्यार्थी प्रोविजनल एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.

रांची के चार सीएम स्कूल

ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन ले सकेंगे विद्यार्थी
डीइओ ने पत्र जारी कर रांची शहर के चार सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में कक्षा 11वीं के नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. सीबीएसइ पाठ्यक्रम पर संचालित इन स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन मेधा सूची के आधार पर होगा. स्कूल के कार्यालय में 11वीं का एडमिशन फॉर्म उपलब्ध है.

टीवीएस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, जगन्नाथपुर : साइंस व आर्ट्स संकाय में 40-40 सीटें तय है.
अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ साहदेव जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, रांची : साइंस में 120, कॉमर्स में 60 और आर्ट्स संकाय में 180 सीटों पर नामांकन पूरा किया जायेगा.

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बरियातू : साइंस में 80, कॉमर्स में 40 और आर्ट्स में 120 सीटें हैं.
सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, कांके : साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स संकाय में 40-40 सीटें तय हैं.

निजी स्कूलों में मिलेगा डायरेक्ट एडमिशन


रांची के निजी स्कूलों ने 11वीं एडमिशन को लेकर डायरेक्ट एडमिशन की प्रक्रिया शुरु कर दी है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को उनके अंक के अनुसार एडमिशन मिलेगा. वहीं, स्कूलों की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को अब बोर्ड रिजल्ट में प्राप्तांक के आधार पर नामांकन मिलेगा. प्राचार्यों ने बताया कि वैसे विद्यार्थी जो प्रवेश परीक्षा के बाद मेधा सूची में जगह बनाने में सफल रहे थे, पर बोर्ड रिजल्ट में अंक से पिछड़ गये हैं, उनके नामांकन को लेकर विचार किया जायेगा.

डायरेक्ट एडमिशन का कटऑफ


डीपीएस : साइंस में 94%, आर्ट्स व कॉमर्स में 92%
जेवीएम श्यामली : साइंस में 90%, आर्ट्स व कॉमर्स में 85%
लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल : साइंस में 75% और कॉमर्स में 60%
कैरलि स्कूल : साइंस में 90%, कॉमर्स व आर्ट्स में 75%
मनन विद्या : साइंस में 80%, आर्ट्स व कॉमर्स में 70%
शारदा ग्लोबल स्कूल : साइंस में 80%, कॉमर्स में 70%, आर्ट्स में 60%
डीएवी कपिलदेव : साइंस – पीसीएम में 85% व पीसीबी में 80% और कॉमर्स में 75%

Exit mobile version