Admission Alert 2024 : भारतीय पैकेजिंग संस्थान में प्रवेश हासिल कर पैकेजिंग इंडस्ट्री में बनाएं करियर
बीते दशक में पैकेजिंग इंडस्ट्री के पेशेवरों के लिए जॉब के मौकों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. आप अगर इस इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं, तो भारतीय पैकेजिंग संस्थान के कोर्सेज के साथ आगे बढ़ सकते हैं...
Admission Alert 2024 : तकनीक के विस्तार के साथ ही पैकेजिंग इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ी है और आज बेहतरीन करियर क्षेत्र बन गयी है एवं अलग-अलग कौशल व शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करती है. आप अगर इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो भारतीय पैकेजिंग संस्थान में प्रवेश हासिल कर इस करियर क्षेत्र के लिए एक मजबूत आधार बना सकते हैं.
भारतीय पैकेजिंग संस्थान में प्रवेश का मौका
इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएट युवाओं को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग एमएससी, पीजीडी एवं सीपीई कोर्स में प्रवेश का बेहतरीन मौका दे रहा है. ये कोर्स पैकेजिंग इंडस्ट्री में करियर बनाने का मजबूत आधार तैयार कर सकते हैं.
कोर्स, जिनमें ले सकते हैं प्रवेश
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पैकेजिंग : आईआईपी के मुंबई, कोलकाता एवं अहमदाबाद सेंटर से पैकेजिंग में दो वर्षीय फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (पीजीडीपी) कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी के पास साइंस/इंजीनियरिंग (फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स के साथ) में फुल टाइम ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.
पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में एमएससी : दिल्ली एवं हैदराबाद सेंटर में पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में दो वर्षीय फूल टाइम एमएससी कोर्स (गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली एवं जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से संबद्ध) संचालित होता है है. प्रवेश के लिए इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में चार वर्षीय फुल टाइम ग्रेजुएट डिग्री आवश्यक है.
सर्टिफाइड पैकेजिंग इंजीनियरिंग कोर्स : चेन्नई सेंटर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को ऑनलाइन मोड में एक वर्षीय सर्टिफाइड पैकेजिंग इंजीनियरिंग (सीपीई) कोर्स करने का मौका दे रहा है. यूजीसी से मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (बीई/ बीटेक) की योग्यता रखनेवाले एवं फ्रेशर्स एवं वर्किंग प्रोफेशनल्स इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.
जानें, कैसे मिलेगा एडमिशन
एमएससी एवं पीजीडीपी कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट आईआईपी सीईटी -2024 देना होगा. टेस्ट का आयोजन 14 जुलाई, 2024 को किया जायेगा. इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू लिया जायेगा. प्रवेश के लिए चयनित छात्रों की सूची दसवीं, बारहवीं एवं ग्रेजुएशन के अकादमिक प्रदर्शन, लिखित परीक्षा एवं पर्सनल इंटरव्यू के लिए तक प्रतिशत के आधार पर तैयार की जायेगी. सर्टिफाइड पैकेजिंग इंजीनियरिंग (सीपीई) में प्रवेश के लिए कोई एंट्रेंस नहीं देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन/ ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
अंतिम तिथि : 10 जुलाई, 2024.
विवरण देखें : https://www.iip-in.com/about_iip/CentreAdmissions.aspx