Admission Alert 2024 : सेंट्रल टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर (सीटीटीसी), भुवनेश्वर एडवांस डिप्लोमा इन सीएनसी प्रोग्रामिंग टेक्नीक्स एंड प्रैक्टिस में प्रवेश का मौका दे रहा है. इस कोर्स की सीटें सीमित हैं, इसलिए छात्रों को जल्द आवेदन करने की सलाह दी गयी है. वहीं मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, कलकत्ता विश्वविद्यालय एवं भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.
सीएनसी प्रोग्रामिंग टेक्नीक्स एंड प्रैक्टिस में करें एडवांस डिप्लोमा
संस्थान : सेंट्रल टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर (सीटीटीसी), भुवनेश्वर.
कोर्स : एडवांस डिप्लोमा इन सीएनसी प्रोग्रामिंग टेक्नीक्स एंड प्रैक्टिस (एडीसीएनसी). कोर्स की शुरुआत 20 नवंबर से होगी और अवधि 6 माह है.
योग्यता : मेकेनिकल/प्रोडक्शन/ ऑटोमोबाइल/ मोल्ड मेकिंग/ टूल एंड डाई मेकिंग में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
प्रवेश : पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन के साथ दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 20 नवंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://cttc.mfgelearning.com/about-courses.php?id=463
एमजीसीयू मोतिहारी में पीएचडी के लिए करें आवेदन
संस्थान : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू), मोतिहारी.
कोर्स : पीएचडी प्रोग्राम (अकादमिक वर्ष 2024-25)- बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, कॉमर्स, मैनेजमेंट साइंसेज, कंप्यूटर साइंस, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंसेज, मीडिया स्टडीज, एजुकेशनल स्टडीज, इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत समेत कई अन्य विषयों में.
योग्यता : मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : वैध टेस्ट स्कोर, नेट परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये समर्थ पोर्टल लिंक https://mgcubadm.samarth.edu.in/ से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 25 नवंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://mgcub.ac.in/pdf/202411031241151e452aad30.pdf
कलकत्ता विश्वविद्यालय में लॉ में पीएचडी के लिए आवेदन जारी
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ लॉ, कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता.
कोर्स : लॉ में पीएचडी प्रोग्राम (सत्र 2024). सीटों की संख्या कुल 15 है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में लॉ में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. जेआरएफ/नेट/ सेट की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. लिखित परीक्षा 100 अंक एवं इंटरव्यू 50 अंक का होगा. लिखित परीक्षा में कलकत्ता विश्वविद्यालय के बीए एलएलबी एवं एलएलएम के पाठ्यक्रम पर केंद्रित प्रश्न पूछे जायेंगे.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 22 नवंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/PhD-Law-2024.pdf
मैनेजमेंट स्टडीज समेत कई अन्य विषयों में पीएचडी का मौका
संस्थान : मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएएनआईटी), भोपाल.
कोर्स : पीएचडी प्रोग्राम फुल टाइम एवं पार्ट टाइम (सत्र 2024-25)- इंजीनियरिंग/ साइंस/ आर्किटेक्चर एवं प्लानिंग/ ह्यूमैनिटीज एवं सोशल साइंसेज/ मैनेजमेंट में.
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त इंस्टीट्यूट से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में बैचलर व मास्टर डिग्री एवं गेट/नेट परीक्षा पास होना आवश्यक है. विषय के अनुसार जरूरी योग्यता के बारे में जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. लिखित परीक्षा के लिए 70 प्रतिशत एवं इंटरव्यू के लिए 30 प्रतिशत वेटेज तय है.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक https://erp.manit.ac.in/ext/adm/login से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 25 नवंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.manit.ac.in/sites/default/files/addmissionsection/Advertisment%20for%20Ph.D%20Admission%20Winter%20Session%20-%202024-25.pdf
इसे भी पढ़ें : Weekly Current Affairs 2024 : पढ़ें 7 से 13 नवंबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
इसे भी पढ़ें : IIT Bhubaneswar : आईआईटी भुवनेश्वर में एमएसआर व पीएचडी के लिए आवेदन का मौका