Admission Alert 2024 : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी की 253 सीटों पर आवेदन शुरू

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें पीएचडी के विषय, सीटों और प्रवेश प्रक्रिया के बारे में...

By Preeti Singh Parihar | November 2, 2024 6:34 PM

Admission Alert 2024 : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने विभिन्न विषयों के पीएचडी प्रोग्राम के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. सीयूएसबी से पीएचडी के इच्छुक अभ्यर्थी समर्थ पोर्टल के माध्यम से 17 नवंबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विषय एवं सीटों के बारे में जानें

सीयूएसबी के 22 विभागों की कुल 253 पीएचडी सीटों में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. लॉ में पीएचडी की सबसे अधिक कुल 30 सीटें हैं. केमिस्ट्री में पीएचडी की 21, मैथमेटिक्स में 15, एनवायर्नमेटल साइंस में 16, बायोटेक्नोलॉजी में 12, बायोइन्फॉर्मेटिक्स में 10, लाइफ साइंस में 6, कंप्यूटर साइंस में 5, स्टेटिस्टिक्स में 6, फिजिक्स में 13, जियोलॉजी में 14, फार्मेसी 12, फिजिकल एजुकेशन में 14, हिस्ट्री में 15, सोशियोलॉजी में 17, पॉलिटिकल साइंस में 7, इकोनॉमिक्स में 10, इंग्लिश में 11, साइकोलॉजी में 10, कॉमर्स में 7 एवं हिंदी और जियोग्राफी में क्रमश : 1-1 सीट है.

प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता

अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. यूजीसी-नेट में प्राप्त अंकों के आधार पर, उम्मीदवार तीन श्रेणियों में आवेदन के पात्र होंगे. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन अवश्य देखें-https://www.cusb.ac.in/images/2024/admission/phd_2024_25/Notification_No_431.pdf

ऐसे मिलेगा प्रवेश

तय मानक के अनुसार विभागवार इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की सूची जारी की जायेगी. इंटरव्यू का आयोजन सीयूएसबी के संबंधित विभाग में किया जायेगा. विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

विश्वविद्यालय की ओर से जारी किये गये एडमिशन नोटिफिकेशन में दिये गये समर्थ लिंक https://cusbadm.samarth.edu.in/ से ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर, 2024 है.

विवरण जानने के लिए देखें : https://www.cusb.ac.in/index.php?option=com_content&view=article&id=115&Itemid=231

इसे भी पढ़ें : Admission Alert 2024 :संस्कृत में सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स समेत कई अन्य कोर्सेज में प्रवेश का मौका

इसे भी पढ़ें : IIFT Admission Alert 2024 : भारतीय विदेश व्यापार संस्थान के सर्टिफिकेट कोर्सेज से दें करियर काे ऊंचाई

Next Article

Exit mobile version