Admission Alert 2024 :संस्कृत में सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स समेत कई अन्य कोर्सेज में प्रवेश का मौका
नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी, कलकत्ता यूनिवर्सिटी समेत देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें विस्तार से...
Admission Alert 2024 : शिलॉन्ग स्थित नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (नेहू) ने संस्कृत के डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है, वहीं कलकत्ता विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स एंड म्यूजिक में एम म्यूजिक कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड इंटरनेशनल बिजनेस में एग्जीक्यूटिव पीजी डिप्लोमा करने का मौका दे रहा है. जानें इस सप्ताह कहां, किन कोर्सेज में कर सकते हैं आवेदन, क्या है जरूरी योग्यता और कैसे मिलेगा प्रवेश.
संस्कृत में करें सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स
संस्थान : सेंटर फॉर संस्कृत लर्निंग, नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (नेहू), शिलॉन्ग.
कोर्स : एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स इन संस्कृत लैंग्वेज एवं एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स इन संस्कृत लैंग्वेज. पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा. कोर्स की एडमिशन फीस 1200 रुपये है.
योग्यता : इस पाठ्यक्रम में शामिल होने के लिए संस्कृत में किसी पूर्व ज्ञान की आवश्यकता नहीं है.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 10 नवंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://nehu.ac.in/admission/announcement
कलकत्ता यूनिवर्सिटी से करें एम म्यूजिक की पढ़ाई
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स एंड म्यूजिक, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : एम म्यूजिक कोर्स (सत्र 2024-25).
योग्यता : वर्ष 2024 या 2023 में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में बी म्यूजिक ऑनर्स या बीए/ बीएससी/बीकॉम ऑनर्स, जिसमें म्यूजिक जेनेरिक इलेक्टिव सब्जेक्ट के तौर पर शामिल हो या बी म्यूजिक अथवा बीए/बीएससी/बीकॉम, जिसमें म्यूजिक एक विषय के तौर पर शामिल हो, करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 11 नवंबर, 2024, दोपहर 2 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.caluniv-ucsta.net/music/
इंटरनेशनल बिजनेस में करें एग्जीक्यूटिव पीजी डिप्लोमा
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी), दिल्ली.
कोर्स : इंटरनेशनल बिजनेस में एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम (सत्र 2024-25). यह एक वीकेंड ऑन कैंपस प्रोग्राम है, जिसकी अवधि 18 माह है और कोर्स का संचालन कोलकाता कैंपस में किया जायेगा.
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में ग्रेजुएशन के साथ कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव अथवा पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ इंजीनियरिंग डिग्री (बीई, बीटेक) या समकक्ष योग्यता के साथ कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव अथवा किसी भी डिसिप्लीन में पीजी डिग्री के साथ तीन वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : पर्सनल इंटरव्यू, शैक्षणिक योग्यता के अंकों, कार्यानुभव, जेंडर डाइवर्सिटी के लिए तय वेटेज के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये तरीके से निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें.
अंतिम तिथि : 17 नवंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://docs.iift.ac.in/Pilotweb/epgdibkol/brochure.pdf
इसे भी पढ़ें : CAT 2024 : कैट का एडमिट कार्ड 5 नवंबर को होगा जारी, जाने कैसे कर सकते हैं डाउनलोड
इसे भी पढ़ें : How to Be a Smart Student : बनें स्मार्ट छात्र, चढ़ें सफलता की सीढ़ी