18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Admission Alert 2024 : एंटरप्राइज मैनेजमेंट के पीजी प्रोग्राम समेत कई कोर्सेज में प्रवेश का मौका

जानें इस सप्ताह किन संस्थानों के कौन-कौन से कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है...

Admission Alert 2024 : एफटीआईआई,पुणे ने बेसिक कोर्स इन स्टॉप-मोशन एनिमेशन को नोटिफिकेशन जारी किया है, वहीं कलकत्ता विश्वविद्यालय का डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स पीएचडी करने का मौका दे रहा है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरू में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन एंटरप्राइज मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें क्या है प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता एवं कैसे कर सकते हैं आवेदन. 

स्टॉप मोशन एनिमेशन में करें बेसिक कोर्स

संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान(एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : बेसिक कोर्स इन स्टॉप-मोशन एनिमेशन. एफटीआईआई के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत संचालित यह एक वीकेंड शॉर्ट टर्म ऑनलाइन प्रोग्राम है. कोर्स का संचालन 7 से 15 दिसंबर,2024 तक किया जायेगा. कोर्स का माध्यम इंग्लिश एवं हिंदी है. कक्षाओं का संचालन गूगल क्लासरूम में किया जायेगा.
योग्यता : मान्यताप्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी की आयु 1 दिसंबर, 2024 को 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
प्रवेश : पहले आएं पहले पाएं आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 28 नवंबर, 2024, शाम 6 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ftii.ac.in/p/ftii-online-1/basic-course-in-stop-motion-animation-07-15-december-2024

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए के लिए करें आवेदन

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (आईआईएसडब्ल्यूबीएम), कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता.
कोर्स : ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एचआरएम) में एमबीए प्रोग्राम (सत्र 2025-27).
योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में ऑनर्स/ मेजर बैचलर डिग्री- आर्ट्स/ साइंस/ कॉमर्स अथवा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ लॉ आदि में बैचलर डिग्री अथवा इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ मेडिकल साइंस में बैचलर डिग्री अथवा अन्य प्रोफेशनल कोर्स की योग्यता रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : अभ्यर्थी कैट एवं आईआईएसडब्ल्यूबीएम के माध्यम से अलग से आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध है, आप उसका प्रिंट लेकर निर्धारित प्रारूप में भरकर नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेज सकते हैं.
अंतिम तिथि : 17 दिसंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iiswbm.edu/wp-content/uploads/2020/12/mba_hrm_admission_brochure-compressed.pdf

कलकत्ता विवि से इकोनॉमिक्स में करें पीएचडी

संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स, कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता.
कोर्स : इकोनॉमिक्स में पीएचडी प्रोग्राम (2025).
योग्यता : अभ्यर्थी के पास मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ इकोनॉमिक्स में एमए की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और निर्धारित प्रारूप में भर कर दिये गये पते पर भेजें – ऑफिस ऑफ द डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स,  कलकत्ता विश्वविद्यालय, , 56ए, बीटी रोड, कोलकाता.
अंतिम तिथि : 29 नवंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/PhD-Economics-2025.pdf

एंटरप्राइज मैनेजमेंट के पीजी प्रोग्राम में प्रवेश का मौका

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), बेंगलुरू.
कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन एंटरप्राइज मैनेजमेंट (पीजीपीईएम) . यह दो वर्षीय वीकेंड प्रोग्राम है, जिसे वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किया गया है. कोर्स पूरा करने के बाद अभ्यर्थी एमबीए डिग्री हासिल करेंगे.
योग्यता : किसी भी डिसिप्लीन में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में बैचलर डिग्री, कम से कम चार साल का कार्यानुभव, वैध कैट, जीमैट, जीआरई या आईआईएमबी टेस्ट स्कोर होना चाहिए.
प्रवेश : कैट, जीमैट, जीआरई एवं आईआईएमबी टेस्ट स्कोर के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 22 जनवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iimb.ac.in/admissions/pgpem-admissions

इसे भी पढ़ें : UGC NET December 2024 : जानें यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 परीक्षा से जुड़ी अहम बातें

इसे भी पढ़ें : Weekly Current Affairs 2024 : पढ़ें 14 से 20 नवंबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें