Admission Alert 2024 : इंटरनेशनल ट्रेड लॉ के सर्टिफिकेट कोर्स समेत कई कोर्सेज में प्रवेश का मौका

देश के कई प्रमुख संस्थानों में विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें कोर्सेज एवं प्रवेश प्रक्रिया के बारे में...

By Preeti Singh Parihar | December 12, 2024 4:45 PM

Admission Alert 2024 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड में इंटरनेशनल ट्रेड लॉ के ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम एवं गोवा यूनिवर्सिटी में जापानी भाषा सर्टिफिकेट प्रोफिशिएंसी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, वहीं एफटीआईआई, पुणे कॉमिक एक्टिंग के फाउंडेशन कोर्स में प्रवेश का मौका दे रहा है. इसके साथ ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट में मैनेजमेंट के एग्जीक्यूटिव पीजी प्रोग्राम में भी प्रवेश का विकल्प है.

इंटरनेशनल ट्रेड लॉ के ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम में लें प्रवेश

संस्थान : सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी).
कोर्स : ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑन इंटरनेशनल ट्रेड लॉ. यह चार माह का लाइव ऑनलाइन वीकेंड प्रोग्राम है, जिसका संचालन जनवरी से अप्रैल 2025 तक किया जायेगा. ऑनलाइन लेक्चर में 75 प्रतिशत उपस्थित होना अनिवार्य है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 15 जनवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://docs.iift.ac.in/Pilotweb/OCPITL/brochure.pdf

जापानी भाषा सर्टिफिकेट प्रोफिशिएंसी कोर्स के लिए करें आवेदन

संस्थान : स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड एरिया स्टडीज, गोवा यूनिवर्सिटी.
कोर्स : जापानी भाषा में सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी कोर्स लेवल 1 ए1 (अकादमिक सत्र 2024-25). यह कोर्स 26 सप्ताह का है, जिसकी शुरुआत 3 जनवरी, 2025 से होगी. कोर्स की कुल फीस 9,385 है और आवेदन शुल्क 700 रुपये है.
योग्यता : प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता बारहवीं पास है.
कैसे करें आवेदन : प्रवेश के इच्छुक छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 8669609160 अथवा ईमेल sias@unigoa.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 31 दिसंबर, 2024 है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : www.unigoa.ac.in/uploads/confg_docs/20241129.114907~Notific_Japanese_A1_Nov24.pdf

कॉमिक एक्टिंग में करें फाउंडेशन कोर्स

संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : कॉमिक एक्टिंग में फाउंडेशन कोर्स. यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है, जिसका संचालन एफटीआईआई के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत त्रिवेणी कला संगम, तानसेन मार्ग, नयी दिल्ली में 20 से 24 जनवरी,2025 तक किया जायेगा. कोर्स का माध्यम इंग्लिश एवं हिंदी है.
योग्यता : इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए, यानी अभ्यर्थी का जन्म 31 दिसंबर, 2006 को या उससे पहले हुआ हो.
प्रवेश : पहले आएं पहले पाएं आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. चयनित उम्मीदवारों को ईमेल द्वारा सूचित किया जायेगा एवं चयनित प्रतिभागियों की सूची एफटीआईआई वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जायेगी.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 31 दिसंबर, 2024, शाम 6 बजे से पहले आवेदन करना है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.ftii.ac.in/p/vtwa/foundation-course-in-comic-acting-in-delhi-20-to-24-january-2025

मैनेजमेंट के एग्जीक्यूटिव पीजी प्रोग्राम में लें प्रवेश

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (आईआईएसडब्ल्यूबीएम), कोलकाता.
कोर्स : एग्जीक्यूटिव पीजी प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (सत्र 2025-26). यह एक वर्षीय वीकेंड प्रोग्राम है, जिसमें पांच-पांच माह के दो सेमेस्टर और दो माह का प्रोजेक्ट वर्क होगा.
योग्यता : यह प्रोग्राम प्रोफेशनल्स/ वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है. अभ्यर्थी के पास मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री एवं कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.
प्रवेश : अकादमिक रिकॉर्ड, कार्यानुभव और पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों में से किसी एक माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
अंतिम तिथि : 15 जनवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iiswbm.edu/wp-content/uploads/2021/10/epgpm-brochure.pdf

Next Article

Exit mobile version