Admission Alert 2024 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड में इंटरनेशनल बिजनेस के पीजीसीएम प्रोग्राम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है्, वहीं भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम में स्क्रीनप्ले राइटिंग में फाउंडेशन कोर्स करने का मौका दे रहा है. कलकत्ता विश्वविद्यालय एवं आईआईएसईआर, भोपाल ने पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है.
आईआईएफटी से करें इंटरनेशनल बिजनेस में पीजीसीएम
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), नयी दिल्ली.
कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन मैनेजमेंट- (इंटरनेशनल बिजनेस) प्रोग्राम (पीजीसीएम-आईबी) सत्र 2024-25. यह एआईसीटीई से मान्यताप्राप्त 12 माह का वीकेंड प्रोग्राम है.
योग्यता : अभ्यर्थी के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में बैचलर डिग्री की योग्यता आवश्यक है. यह प्रोग्राम वर्किंग प्रोफेशनल्स एवं स्व-रोजगार करने वालों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
आवेदन शुल्क : आवेदन शुल्क के तौर पर 1500 रुपये ( अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 750) रुपये का भुगतान करना होगा.
अंतिम तिथि : 5 अक्तूबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://docs.iift.ac.in/pilotweb/PGCMIB/brochure.pdf
स्क्रीनप्ले राइटिंग के फाउंडेशन कोर्स में लें प्रवेश
संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : स्क्रीनप्ले राइटिंग में फाउंडेशन कोर्स. यह एक ऑफलाइन प्रोग्राम है, जिसका संचालन 11 नवंबर से 21 नवंबर, 2024 तक एफटीआईआई के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत त्रिवेणी कला संगम, 205, तानसेन मार्ग, नयी दिल्ली में किया जायेगा. सीटों की संख्या 24 है और कोर्स का माध्यम इंग्लिश एवं हिंदी है. कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की जायेगी. कोर्स की कुल फीस 17,500 रुपये है.
योग्यता : इस कोर्स में प्रवेश के लिए बारहवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. इसलिए आवेदन करने में देर न करें.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 21 अक्तूबर, 2024, शाम 6 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ftii.ac.in/p/vtwa/foundation-course-in-screenplay-writing-from-11-to-21-november-2024-offline-course
इसे भी पढें : Career Story : स्क्रीनप्ले राइटिंग में लिखें अपना फ्यूचर
स्टेटिस्टिक्स में पीएचडी के लिए करें आवेदन
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ स्टेटिस्टिक्स, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स: स्टेटिस्टिक्स में पीएचडी प्रोग्राम (2024).
योग्यता : अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में स्टेटिस्टिक्स में एमएससी या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. यूजीसी/ सीएसआईआर (जेआरएफ एग्जामिनेशन)/ नेट/ सेट (मैथमेटिकल साइंस)/ गेट (स्टेटिस्टिक्स) की योग्यता रखनेवाले सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
प्रवेश : ऑफलाइन एंट्रेस टेस्ट एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. एंट्रेस टेस्ट का 12 नवंबर एवं इंटरव्यू 6 दिसंबर, 2024 को लिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : विश्वविद्यालय की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और निर्धारित प्रारूप में नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें. आवेदन शुल्क के तौर पर एसबीआई सलेक्ट के माध्यम से 100 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
अंतिम तिथि : 25 अक्तूबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/RET-Statistics-2024.pdf
आईआईएसईआर भोपाल में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर), भोपाल.
कोर्स : पीएचडी प्रोग्राम (अकादमिक वर्ष 2024-25) – नेचुरल साइंस स्ट्रीम के तहत बायोलॉजिकल साइंस, केमिस्ट्री, अर्थ एंड एनवायर्नमेंटल साइंस, फिजिक्स में. इंजीनियरिंग साइंस स्ट्रीम के तहत केमिकल इंजीनियरिंग, डाटा साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस में. ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस स्ट्रीम के अंतर्गत इकोनॉमिक्स साइंस, ह्यूमैनिटीज एवं सोशल साइंस (कॉग्निटिव साइंस एवं सोशल वर्क और सोशियोलॉजी) में.
योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होना चाहिए. अभ्यर्थी की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. विषय के अनुसार योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 14 अक्तूबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iiserb.ac.in/doaa/admission
यह भी देखें : AILET 2025 : एनएलयू दिल्ली में एआईएलईटी 2025 से बनेगी प्रवेश की राह, जल्द करें रजिस्ट्रेशन