Admission Alert 2024 : आईआईटी दिल्ली दे रहा है जेनरेटिव एआई के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में प्रवेश

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली ने सतत शिक्षा कार्यक्रम (सीईपी) के हिस्से के रूप में जेनरेटिव एआई के छह महीने के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस प्रोग्राम का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विशेषज्ञों को उनके पेशे में और सशक्त बनाना है...

By Preeti Singh Parihar | December 19, 2024 6:40 PM
an image

Admission Alert 2024 : आईआईटी दिल्ली का डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जेनरेटिव एआई के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में प्रवेश का मौका दे रहा है. आईआईटी दिल्ली का यह सर्टिफिकेट प्रोग्राम आज सबसे अधिक डिमांड वाले प्रोग्राम्स में शामिल है. छह माह की अवधि के इस प्रोग्राम का पाठ्यक्रम एडवांस एआई टेक्नीक्स पर केंद्रित है, जिसमें जीपीटी, बीईआरटी और टी5 जैसे लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) शामिल हैं. कोर्स में प्रवेश लेनेवाले प्रतिभागी विजन-लैंग्वेज मॉडल (वीएलएम), रीफोर्समेंट लर्निंग के साथ ह्यूमन फीडबैक और एथिकल एआई प्रैक्टिस जैसे उभरते डोमेन का भी पता लगायेंगे.

कामकाजी पेशेवरों के लिए डिजाइन किया गया यह प्रोग्राम

इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम में मैथमेटिकल फाउंडेशन के साथ छह विशेष मॉड्यूल शामिल हैं, जिनमें मशीन लर्निंग (एमएल), नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (एनएलपी), टेक्स्ट और विजन के लिए जेनरेटिव एआई और रिस्पॉन्सिबल एआई आदि हैं. इस कोर्स में प्रतिभागियों को पायथन, नमपाई, पांडास, पाइटोर्च एवं टेन्सर फ्लो जैसे टूल का उपयोग कर व्यावहारिक अनुभव पाने का मौका मिलेगा. कामकाजी पेशेवरों के लिए डिजाइन किया गया यह प्रोग्राम डायरेक्ट-टू-डिवाइस (डी2डी) प्रारूप में लाइव ऑनलाइन इंटरैक्टिव सत्र प्रदान करेगा.

इसे भी पढ़ें : Admission Alert 2024 : रूरल मैनेजमेंट के पीजीडीएम कोर्स में लें प्रवेश

प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता

जेनरेटिव एआई के इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या मैथमेटिकल साइंस में ग्रेजुएट अथवा पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है. कोडिंग या प्रोग्रामिंग का पूर्व अनुभव या ज्ञान रखने वाले प्रतिभागियों को प्रवेश के दौरान प्राथमिकता दी जायेगी. कक्षाएं हर रविवार को सुबह 9 से 12 बजे तक होंगी. ऐसे प्रतिभागी, जो कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करेंगे और न्यूनतम 70 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करायेंगे, उन्हें कंप्लीशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. जो अभ्यर्थी कुल 40 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करेंगे और न्यूनतम उपस्थिति 60 प्रतिशत होगी, उन्हें पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्राप्त होगा

इसे भी पढ़ें : Weekly Current Affairs 2024 : पढ़ें 12 से 18 दिसंबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

आवेदन प्रक्रिया और कोर्स फीस के बारे में जानें

सत्रों में जेनरेटिव एआई की व्यावहारिक समझ सुनिश्चित करने के लिए इंडस्ट्री रिलेवेंट केस स्टडीज, प्रोजेक्ट और असाइनमेंट शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को आईआईटी दिल्ली में एक दिवसीय कैंपस इमर्जन का अनुभव मिलेगा, जो व्यक्तिगत बातचीत और सीखने के लिए एक विशेष अवसर प्रदान करेगा. प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी 1,180 रुपये शुल्क के साथ 11 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. कक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और कुल पाठ्यक्रम शुल्क 1.69 लाख रुपये और टैक्स है. आवेदन करने और कोर्स का अन्य विवरण जानने के लिए देखें – https://iitgenerativeai.com/iit-delhi-certificate-programme-in-generative-ai

Exit mobile version