24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Admission Alert 2024 : सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर पीएचडी तक कई प्रोग्राम में प्रवेश का मौका, जानें संस्थान व कोर्स के बारे में

भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, कलकत्ता विश्वविद्यालय, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली समेत विभिन्न संस्थानों में कई कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें संस्थान एवं कोर्स के बारे में...

Admission Alert 2024 : देश के अलग-अलग संस्थानों में सप्लाई चेन एंड ऑपरेशंस एनालिटिक्स के ईएम प्रोग्राम, सोलर पीवी इंजीनियरिंग के शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेशन कोर्स, फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स, पॉलिमर साइंस एवं टेक्नोलॉजी में पीएचडी समेत विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.

लें सप्लाई चेन एंड ऑपरेशंस एनालिटिक्स के ईएम प्रोग्राम में प्रवेश

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), दिल्ली. इस कोर्स का संचालन सतत शिक्षा कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है.
कोर्स : एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम इन सप्लाई चेन एंड ऑपरेशंस एनालिटिक्स. यह 6 माह का ऑनलाइन प्रोग्राम है, जिसकी शुरुआत 5 जनवरी, 2025 से की जायेगी.
योग्यता : प्रवेश के लिए अभ्यर्थी के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : कोर्स के लिए अभ्यर्थी का चयन एप्लीकेशन रिव्यू के आधार पर किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 30 नवंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://home.iitd.ac.in/show.php?id=542&in_sections=News

एफटीआईआई से करें फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स

संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स. यह एक शॉर्ट कोर्स है, जिसका संचालन एफटीआईआई,पुणे के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत 5 से 9 नवंबर, 2024 तक सेंट पॉल्स इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युकेशन एजुकेशन, मुंबई में किया जायेगा. कुल सीटें 70 हैं और फीस 4 हजार रुपये है. कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जायेगा.
योग्यता : अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में बताये गये तरीके से ऑनलाइन आवेदन करें.
अंतिम तिथि : 21 अक्तूबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ftii.ac.in/p/vtwa/film-appreciation-course-in-mumbai-from-05-to-09-november-2023

न्यूरोसाइंस में पीएचडी के लिए करें आवेदन

संस्थान : एस एन प्रधान सेंटर फॉर न्यूरोसाइंस, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : न्यूरोसाइंस में पीएचडी प्रोग्राम (2024).
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में लाइफ साइंस, बायोलॉजिकल साइंस एवं मेडिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. नेट/ गेट/ डीबीटी -नेट की योग्यता रखनेवाले सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन इस पते पर भेजें- हेड ऑफ द डिपार्टमेंट, एसएन प्रधान सेंट फॉर न्यूरोसाइंस, कलकत्ता विश्वविद्यालय. 35 बालीगंज सर्कुलर रोड, कोलकाता -700019.
अंतिम तिथि : 25 अक्तूबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/PhD-Neurosc-RET-2024.pdf

पॉलिमर साइंस एवं टेक्नोलॉजी में पीएचडी के लिए करें आवेदन

संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिमर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : पीएचडी प्रोग्राम इन पॉलिमर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (2024). कुल सीटों की संख्या 40 है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये ईमेल पर भेजें.
अंतिम तिथि : 30 अक्तूबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/RET-PST-Advt-2024.pdf

सोलर पीवी इंजीनियरिंग के शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेशन कोर्स में लें प्रवेश

संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, डॉ बीआर अंबेडकर एनआईटी जालंधर.
कोर्स : सोलर पीवी इंजीनियर (विकल्प: सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम) में शॉर्ट-टर्म ट्रेनिंग/सर्टिफिकेशन कोर्स. यह कोर्य स्किल हब इनिशेटिव स्कीम के तक संचालित किया जायेगा. कोर्स की शुरुआत 10 नवंबर, 2024 से होगी.
योग्यता : इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ सिविल/ मेकेनिकल में डिप्लोमा की योग्यता रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 30 अक्तूबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://nitj.ac.in/files/1727412393679-Solar%20PV%20Engineer%20PMKVY%204.0%20UPDATED.pdf

इसे भी पढ़ें : UCEED 2025 : डिजाइन में बनाना है भविष्य, यूसीड 2025 के लिए करें रजिस्ट्रेशन

इसे भी पढ़ें : CLAT 2025: क्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी आगे, जानें अब कब तक कर सकते हैं आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें