Admission Alert 2024 : आईआईटी गांधीनगर में सोसायटी एवं कल्चर के एमए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हैं, वहीं आईआईटी दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी के एडवांस प्रोग्राम में प्रवेश का मौका दे रही है. भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे में विंटर फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स में एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड एक्सपोर्ट इंपोर्ट मैनेजमेंट के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.
आईआईटी गांधीनगर से करें सोसायटी एवं कल्चर में एमए
संस्थान : ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), गांधीनगर.
कोर्स : एमए इन सोसायटी एंड कल्चर (जुलाई 2025).
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में कोई भी बैचलर डिग्री, जैसे बीएससी, बीए, बीटेक, बीई, बीकॉम आदि की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. यह कोर्स रचनात्मक रुझान रखनेवाले वाले छात्रों के लिए तैयार किया गया है.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा, जिसका आयोजन 22 एवं 23 फरवरी, 2025 को किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 15 जनवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://hss.iitgn.ac.in/masc/
इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी के एडवांस प्रोग्राम में लें प्रवेश
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), दिल्ली
कोर्स : एडवांस प्रोग्राम इन इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी. यह छह माह का लाइव ऑनलाइन प्रोग्राम है, जिसकी शुरुआत 2 फरवरी, 2025 से होगी.
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या डिप्लोमा होल्डर्स प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : आईआईटी दिल्ली की ओर से स्क्रीनिंग एवं चयन किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये अप्लाई के लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 19 जनवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://owncloud.iitd.ac.in/nextcloud/index.php/s/gfKMTAKERAyex3c
विंटर फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स में प्रवेश का मौका
संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : विंटर फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स 2024 (ऑफलाइन). इस कोर्स का संचालन एफटीआईआई, पुणे का सेंटर फॉर ओपेन लर्निंग, नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया) के साथ करेगा. कोर्स का संचालन 20 से 31 जनवरी,2025 तक एनएफडीसी (एनएफएआई) ऑडिटोरियम में किया जायेगा.पाठ्यक्रम में प्रतिभागियों की न्यूनतम संख्या 25 और अधिकतम संख्या लगभग 80 होगी. कोर्स की कुल फीस 12,000 रुपये है. कोर्स का माध्यम अंग्रेजी है.
योग्यता : अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष इससे अधिक होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा.
अंतिम तिथि : 23 दिसंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ftii.ac.in/p/vtwa/winter-course-in-film-appreciation-20th-to-31st-january-2025
एक्सपोर्ट इंपोर्ट मैनेजमेंट के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में लें प्रवेश
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) नयी दिल्ली.
कोर्स : सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑन एक्सपोर्ट एंड इंपोर्ट मैनेजमेंट. यह चार माह का सर्टिफिकेट प्रोग्राम है, जिसका संचालन ऑफलाइन मोड में किया जायेगा.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री आवश्यक है. इस कोर्स के लिए इंडस्ट्री लीडर्स, मिडिल लेवल एग्जीक्यूटिव, एंटरप्रेन्योर, फेशर्स अटेंड कर सकते हैं.
प्रवेश : प्रोफाइल, शैक्षणिक योग्यता एवं कार्यानुभव आदि के आधार पर शॉर्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों को एडमिशन कन्फर्मेशन भेजा जायेगा.
कैसे करें आवेदन : प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 13 जनवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://docs.iift.ac.in/Pilotweb/CPEM/brochure.pdf
इसे भी पढ़ें : Admission Alert 2024 : आईआईटी दिल्ली दे रहा है जेनरेटिव एआई के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में प्रवेश