Admission Alert 2024 : रूरल मैनेजमेंट के पीजीडीएम कोर्स में लें प्रवेश

रूरल मैनेजमेंट उन छात्रों के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव के लिए काम करना चाहते हैं. आप अगर इस विषय में पीजीडीएम करना चाहते हैं, तो इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आणंद आपको इस कोर्स में प्रवेश का मौका दे रहा है...

By Preeti Singh Parihar | December 17, 2024 4:56 PM

इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आणंद (आईआरएमए) ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (रूरल मैनेजमेंट) पीजीडीएम (आरएम) 2025-27 में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह दो वर्षीय फुल टाइम कोर्स है. सीटों की संख्या 240 है. आप अगर रूरल मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते हैं, तो इस कोर्स के साथ आगे बढ़ सकते हैं.

प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता

मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी डिसिप्लीन में कम से कम 50 प्रतिशत (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर)/ सामान्य वर्ग के (आर्थिक रूप से कमजोर)/ पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत) अंकों में ग्रेजुएट होना आवश्यक है. ऐसे अभ्यर्थी, जो ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं और 1 जुलाई, 2025 तक न्यूनतम पात्रता मानदंड को पूरा कर लेंगे, वे भी आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया के बारे में जानें

चयन प्रक्रिया के स्टेज-I में कैट 2024/ एक्सएटी 2025/ सीमैट स्कोर 2024 के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. स्टेज -II में ऑनलाइन रिटन एबिलिटी टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू लिया जायेगा और प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन

रूरल मैनेजमेंट के पीजीडीएम कोर्स में प्रवेश हासिल करना चाहते हैं, इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर, 2024 है.
आवेदन शुल्क : सामान्य एवं सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 2000 रुपये एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा.
अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.irma.ac.in/programmes/pgdrm-post-graduate-diploma-in-rural-management/admissions/application-guidebook-2025-27

इसे भी पढ़ें : Admission Alert 2024 : इंटरनेशनल ट्रेड लॉ के सर्टिफिकेट कोर्स समेत कई कोर्सेज में प्रवेश का मौका

Next Article

Exit mobile version