Admission Alert 2025 : आईआईटी बॉम्बे से करें एमबीए, अन्य संस्थानों में भी है प्रवेश का मौका

देश के विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें कोर्स, योग्यता व आवेदन प्रक्रिया के बारे में...

By Preeti Singh Parihar | January 24, 2025 2:34 PM

Admission Alert 2025 : आईआईटी बॉम्बे में एमबीए के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. पुणे स्थित भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान मौका दे रहा है बेसिक कोर्स इन क्रिएटिंग कैरेक्टर्स फॉर फिल्म एंड ओटीटी सीरीज में प्रवेश का, वहीं कलकत्ता विश्वविद्यालय ने क्लीनिकल साइकोलॉजी में एमफिल के लिए आवेदन मांगे हैं.

आईआईटी बॉम्बे में एमबीए में प्रवेश के लिए करें आवेदन

संस्थान : एसजे मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बॉम्बे
कोर्स : मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) प्रोग्राम (सत्र 2025-27)
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : पहले चरण में कैट-2024 के प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया जायेगा. दूसरे चरण में शैक्षणिक योग्यता के अंकों, कैट स्कोर एवं साक्षात्कार में प्रदर्शन के अनुसार तैयार किये गये समग्र स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : आईआईटी बॉम्बे की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.som.iitb.ac.in/mba-admission-criteria/

क्रिएटिंग कैरेक्टर्स फॉर फिल्म एंड ओटीटी सीरीज में बेसिक कोर्स

संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे
कोर्स : बेसिक कोर्स इन क्रिएटिंग कैरेक्टर्स फॉर फिल्म एंड ओटीटी सीरीज. यह ऑनलाइन वीकेंड प्रोग्राम है, जिसका संचालन एफटीआईआई के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग प्रोग्राम के तहत 22 फरवरी से 2 मार्च, 2025 तक किया जायेगा. इस कोर्स की कुल 24 सीटें हैं. कक्षाएं गूगल क्लासरूम एवं गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर ली जायेंगी.
योग्यता : बारहवीं पास अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी की आयु 1 फरवरी, 2025 को 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
प्रवेश : पहले-आओ-पहले-पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन के साथ दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 3 फरवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.ftii.ac.in/p/ftii-online-1/basic-course-in-creating-characters-for-films-and-ott-series-22-february-to-02-march-2025-weekend-and-online

क्लीनिकल साइकोलॉजी के एमफिल प्रोग्राम में लें प्रवेश

संस्थान : कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता.
कोर्स : क्लीनिकल साइकोलॉजी में दो वर्षीय एमफिल प्रोग्राम (अकादमिक सत्र 2024-26).
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में साइकोलॉजी/ अप्लाइड साइकोलॉजी/ क्लीनिकल साइकोलॉजी में एमए/ एमएससी में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं मौखिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. प्रवेश परीक्षा कलकत्ता विश्वविद्यालय के परिसर में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में बताये गये तरीके से ऑनलाइन आवेदन करें.
अंतिम तिथि : 28 जनवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : www.caluniv-ucsta.net/m_phill/notice-2024/Admission%20Notice.pdf

इसे भी पढ़ें : Weekly Current Affairs 2025 : पढ़ें 16 से 22 जनवरी तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

Next Article

Exit mobile version