Admission Alert 2025 : भारतीय बागान प्रबंधन संस्थान के पीजीडीएम कोर्सेज में लें प्रवेश
बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट (आईआईपीएम) ने एग्रीबिजनेस एवं प्लांटेशन मैनेजमेंट, फूड प्रोसेसिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट समेत कई विषयों के पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. एग्रीकल्चर एवं फूड प्रोसेसिंग में करियर बनाना चाहते हैं, तो इन कोर्सेज के साथ अपने लिए एक मजबूत करियर की नींव रख सकते हैं...
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/SSC-CHSL-Exam-Date-2024-1024x640.jpg)
Admission Alert 2025 : भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय की ओर से 1993 में स्थापित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट (भारतीय बागान प्रबंधन संस्थान) में पीजीडीएम समेत विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया जारी है. एग्रीकल्चर एवं फूड साइंस जैसे विषयों के साथ ग्रेजुएशन करनेवाले छात्रों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है किसी प्रतिष्ठित संस्थान के पीजी प्रोग्राम में प्रवेश हासिल करने का. आप अगर आईआईपीएम के मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो अपनी रुचि और योग्यता के मुताबिक दाखिले की ओर कदम बढ़ा सकते हैं.
कोर्स के बारे में जानें
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट- एग्रीबिजनेस एंड प्लांटेशन मैनेजमेंट (पीजीडीएम-एबीपीएम) : शैक्षणिक सत्र 2025-27 में संचालित इस दो वर्षीय कोर्स में प्रवेश के लिए किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एग्रीकल्चर एवं अलाइड साइंस या इससे संबंधित अन्य डिसिप्लीन में बैचलर डिग्री की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी के पास कैट/एक्सएटी/ मैट/एटीएमए/ सीमैट/गेट में किसी एक टेस्ट का स्कोर होना चाहिए.
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट- फूड प्रोसेसिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट (पीजीडीएम-एफबीपीएम): इस पीजीडी कोर्स में एडमिशन के लिए किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ फूड साइंस एवं संबद्ध विज्ञान अथवा अन्य संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कैट/मैट/एटीएमए/सीमैट/गेट/एक्सएटी में से किसी एक का वैध स्कोर आवश्यक है.
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट- एग्रीकल्चरल एक्सपोर्ट एंड बिजनेस मैनेजमेंट (पीजीडीएम-एईबीएम): आपके पास अगर एग्रीकल्चर एवं संबंधित विषय में बैचलर डिग्री की योग्यता है, तो इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही कैट/मैट/एटीएमए/सीमैट/गेट/एक्सएटी का वैध स्कोर होना चाहिए.
जानें कैसे मिलेगा प्रवेश
उपरोक्त कोर्सेज में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को आईआईपीएम प्रोफेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट, जो कि एक लिखित परीक्षा है, देना होगा. इसके साथ ही ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू में शामिल होना होगा. संस्थान की ओर से कक्षा दसवीं के लिए 5 प्रतिशत, बारहवीं के लिए 5 प्रतिशत, अंडर ग्रेजुएट डिग्री के लिए 20 प्रतिशत, डाइवर्सिटी के लिए 5 प्रतिशत, आइआइपीएम प्रोफेशनल एप्टीटयूड टेस्ट के लिए 30 प्रतिशत, ग्रुप डिस्कशन के लिए 10 एवं पर्सनल इंटरव्यू के लिए 25 प्रतिशत यानी कुल मिलाकर 100 प्रतिशत वेटेज तय है, जिसके आधार प्रवेश दिया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
संस्थान की वेबसाइट https://iipmb.edu.in/online-application-2025-26/ से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2025.
विवरण देखें : https://iipmb.edu.in/wp-content/uploads/2024/11/Admission-Announcement-2025-26.pdf
इसे भी पढ़ें : Career Tips: ऑटोमोटिव डिजाइनर के तौर पर बनाएं करियर, मिलती है मोटी सैलरी