Admission Alerts 2024 : पीजी डिप्लोमा से लेकर पीएचडी तक विभिन्न प्रोग्राम में है प्रवेश का मौका

देश के विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें किन संस्थानों में कौन-कौन से कोर्सेज में है प्रवेश का मौका...

By Preeti Singh Parihar | August 16, 2024 6:21 PM
an image

Admission Alerts 2024 : देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों ने अलग-अलग कोर्सेज में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस कोर्सेज में सेमीकंडक्टर-थ्योरी एंड एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमा समेत कई अन्य कोर्स शामिल हैं. आप अपनी योग्यता के अनुसार दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं.

सेमीकंडक्टर – थ्योरी एंड एप्लीकेशन में करें पीजी डिप्लोमा

संस्थान : डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी, डिब्रूगढ़.
कोर्स : एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सेमीकंडक्टर- थ्योरी एंड एप्लीकेशन (अकादमिक सत्र 2024-25). कोर्स की कुल सीटें 20 हैं.
योग्यता : एआईसीटीई/यूजीसी से मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में बीई/बीटेक अथवा बीएससी पास अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 18 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://dibru.ac.in/2024/08/07/admission-notice-for-one-year-pg-diploma-programme-in-semiconductor-theory-application-for-the-session-2024-2025?page2151

फिलॉसफी में पीएचडी के लिए करें आवेदन

संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ फिलॉसफी, कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता.
कोर्स : फिलॉसफी में पीएचडी प्रोग्राम (2024). कुल सीटों की संख्या 9 है.
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. लिखित परीक्षा 50 अंक एवं इंटरव्यू 50 अंक का होगा.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर इस पते पर भेजें- डिपार्टमेंट ऑफ फिलॉसफी, कलकत्ता विश्वविद्यालय, 1 रिफॉमेट्री स्ट्रीट, कोलकाता-27 को भेजें.
अंतिम तिथि : 22 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/Ph.D-Philosophy2024.pdf  

प्लांट टिश्यू कल्चर टेक्नीशियन कोर्स में लें प्रवेश

संस्थान : सीएसआईआर- इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी, पालमपुर (हिमाचल प्रदेश).
कोर्स : प्लांट टिश्यू कल्चर टेक्नीशियन कोर्स. यह आठ सप्ताह का कोर्स है, जिसकी शुरुआत 2 सितंबर, 2024 से होगी. कोर्स की कुल फीस 5000 रुपये है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : प्राप्त आवेदनों की जांच की जायेगी और उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा, हो सकता है शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों का ऑनलाइन/ ऑफलाइन साक्षात्कार लिया जाये.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट ले लें और निर्धारित प्रारूप में भर कर इस पते पर भेजें- कोऑर्डिनेटर, सीएसआईआर-इंटीग्रेटेड स्किल इनिशेटिव (फेस-II), सीएसआईआर-आईएचबीटी, पोस्ट बॉक्स नंबर 6, पालमपुर 176061 अथवा इस ईमेल skillihbt@ihbt.res.in पर भेजें.
अंतिम तिथि : 19 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.ihbt.res.in/images/skill/SkillAdvtPTC2024.pdf

डायलिसिस टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश का मौका

संस्थान : क्लीनिकल रिसर्च सेंटर, जादवपुर विश्वविद्यालय यह कोर्स एएमआरआई हॉस्पिटल कोलकाता के सहयोग से संचालित करेगा.
कोर्स : डायलिसिस टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स. यह नौ माह का कोर्स है, जिसकी शुरुआत 28 अगस्त, 2024 से होगी.
योग्यता : प्रवेश के लिए एचएस साइंस होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में आप अपना आवेदन इस पते पर भेजें – क्लीनिकल रिसर्च सेंटर, जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता-700032 . प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए 9088401354 पर संपर्क कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://jadavpuruniversity.in/storage/2024/07/CRC.pdf

इसे भी पढ़ें : CAT 2024 : कैट 2024 से रखें मैनेजमेंट में सफल करियर की नींव, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

Exit mobile version