Admission Alerts 2024 : कलकत्ता विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. वहीं हैदराबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन लेबोरेटरी एनिमल सुपरवाइजर ट्रेनिंग कोर्स में प्रवेश का मौका दे रहा है.
कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में पीएचडी करने का मौका
संस्थान : कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : पीएचडी (टेक/ साइंस) प्रोग्राम- कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में.
योग्यता : कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में एमटेक/एमई/बीटेक/ बीई या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. नेट/सेट/ स्लेट/गेट की योग्यता रखनेवाले सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन इस पते पर भेजें- हेड, डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता, आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रॉय शिक्षा प्रांगण, जेडी-2, सेक्टर-III,साल्ट लेक, कोलकाता- 700106.
अंतिम तिथि : 13 सितंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/PhD-CSE-2024.pdf
अप्लाइड केमिस्ट्री व फार्मास्यूटिकल एंड फाइन केमिकल टेक में करें पीएचडी
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : फार्मास्यूटिकल एंड फाइन केमिकल, अप्लाइड केमिस्ट्री में पीएचडी (टेक) प्रोग्राम.
योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी या मास्टर ऑफ साइंस होना चाहिए.
प्रवेश : एंट्रेंस टेस्ट एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. नेट/सेट/स्लेट/गेट की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें. पता – हेड, डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, 92 आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रोड, कलकत्ता – 700009. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
अंतिम तिथि : 12 सितंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/RET-ChemTech-2024.pdf|
लेबोरेटरी एनिमल सुपरवाइजर ट्रेनिंग कोर्स में लें प्रवेश
संस्थान : आईसीएमआर-एनआईएन एनिमल फैकल्टी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन, हैदराबाद.
कोर्स : लेबोरेटरी एनिमल सुपरवाइजर ट्रेनिंग कोर्स. यह आठ सप्ताह का कोर्स है, जिसका संचालन 3 अक्तूबर, 2024 से 29 नवंबर, 2024 के बीच किया जायेगा.
योग्यता : अभ्यर्थी ने बायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, मेडिकल/वेटरनरी साइंस में से किसी एक विषय के साथ लाइफ साइंस में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास इंग्लिश व हिंदी में दक्षता होनी चाहिए.
प्रवेश : उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से निदेशक के विवेक पर होगा.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट ले लें और निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन भर कर नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 16 सितंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.nin.res.in/events/LASTC.pdf
इसे भी पढ़ें : Hindi Literature : संत तुकाराम की रचनाएं पढ़ें हिंदी में