Admission Alerts 2024 : बीए एलएलबी से लेकर पीएचडी तक विभिन्न प्रोग्राम में है प्रवेश का मौका
बारहवीं के बाद बीए एलएलबी करना चाहते हैं या फिर मास्टर्स के बाद पीएचडी, तो आपके पास मौका है एडमिशन हासिल करने का.
Admission Alerts 2024 : कलकत्ता विश्वविद्यालय से लेकर सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन तक में विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें कहां किन कोर्सेज में है प्रवेश का मौका.
कलकत्ता विवि में बीए एलएलबी के लिए आवेदन शुरू
संस्थान : फैकल्टी ऑफ लॉ, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : पांच वर्षीय बीए एलएलबी प्रोग्राम (सत्र 2024-25). कलकत्ता विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ लॉ एवं विश्वविद्यालय के तहत आनेवाले विभिन्न कॉलेज में बीए एलएलबी कोर्स में एडमिशन दिया जायेगा .
योग्यता : मान्यताप्राप्त बोर्ड से कम से कम 45 प्रतिशत अंकों में बारहवीं पास होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : कलकत्ता यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेस टेस्ट (सीयूएलईटी- यूजी) के माध्यम से प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 2 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.caluniv-ucsta.net/llb/notice-2024/admission_notice.pdf
टूल डिजाइन समेत कई अन्य विषयों के एमई प्रोग्राम में लें प्रवेश
संस्थान : एमएसएमई टूल रूम, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन, बालानगर, हैदराबाद.
कोर्स : एमई (मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग) प्रोग्राम- टूल डिजाइन/ मेकेनिकल (कैड/कैम)/ डिजाइन फॉर मैन्युफैक्चर में.
योग्यता : टूल डिजाइन एवं मेकेनिकल में एमई के लिए मेकेनिकल/ प्रोडक्शन/ मेकाट्रॉनिक्स में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ एआईसीटीई से मान्यताप्राप्त बीई/ बीटेक डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. अन्य डिसिप्लीन के लिए जरूरी योग्यता के बारे में जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें. अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए.
प्रवेश : एंट्रेंस के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में बताये गये तरीके से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 31 जुलाई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें :https://www.citdindia.org/images/pdf/METD-Brochure.pdf
बायोकेमिस्ट्री में पीएचडी के लिए करें आवेदन
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ बायोकेमिस्ट्री, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : बायोकेमिस्ट्री में पीएचडी प्रोग्राम (2024). कुल सीटों की संख्या 30 है.
योग्यता : लाइफ साइंस, केमिकल साइंस एवं फिजिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा/
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पर पर भेजें.
अंतिम तिथि : 31 जुलाई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/Biochem-RET-2024.pdf