Admission Alerts 2024 : स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग के बेसिक कोर्स समेत कई अन्य कोर्सेज में प्रवेश का मौका

देश के विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें संस्थान व कोर्सेज के बारे में...

By Preeti Singh Parihar | September 6, 2024 3:32 PM
an image

Admission Alerts 2024 : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (आईआईएफटी) एवं राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें कौन-कौन से हैं कोर्स, क्या है जरूरी योग्यता और कैसे कर सकते हैं आवेदन.

स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग में करें बेसिक कोर्स

संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : बेसिक कोर्स इन स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग. एफटीआईआई इस कोर्स का संचालन स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा (एसआरटीएम) यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एसआरटीएम यूनिवर्सिटी कैंपस, नांदेड़ में करेगा. कोर्स का संचालन 21 से 26 अक्तूबर तक किया जायेगा और कुल 40 सीटें हैं.
योग्यता : अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करें.
अंतिम तिथि : 1 अक्तूबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ftii.ac.in/p/vtwa/basic-course-in-smartphone-film-making-from-21-to-26-october-2024

फंडामेंटल्स ऑफ फिल्म डायरेक्शन में करें ऑनलाइन कोर्स

संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : फंडामेंटल्स ऑफ फिल्म डायरेक्शन. यह एक शॉर्ट टर्म ऑनलाइन कोर्स है, जिसका संचालन एफटीआईआई पुणे का सेंटर फॉर ओपन लर्निंग
23 सितंबर से 27 सितंबर तक गूगल क्लास रूम या गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर करेगा. कुल सीटों की संख्या 22 है. कोर्स का माध्यम इंग्लिश एवं हिंदी है.
योग्यता : अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है और आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
प्रवेश : फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 16 सितंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ftii.ac.in/p/ftii-online-1/fundamentals-of-film-direction-online-23-27-september-2024

एडवांस बायो-इंफॉर्मेटिक्स एवं कंप्यूटेशनल बायोलॉजी में करें पीजीसीपी

संस्थान : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी), भोपाल.
कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन एडवांस बायो-इंफॉर्मेटिक्स एंड कंप्यूटेशनल बायोलॉजी (पीजीएबीसीबी). दो सेमेस्टर वाले इस कोर्स की अवधि एक वर्ष है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में लाइफ साइंस की किसी ब्रांच में बीएससी/ बीटेक/ एमएससी/ एमटेक अथवा बायो टेक्नोलॉजी/ फूड टेक्नोलॉजी/ बायो मेडिकल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक या बीफार्मा/एमबीबीएस/ बीवीएस/बीडीएस/डीएमएलटी अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
प्रवेश : प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए संस्थान की वेबसाइट देखें.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 15 सितंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://crisponlineservices.com/Services/RGPV/User_Registration_RGPV.aspx

इसे भी पढ़ें : Weekly Current Affairs 2024 : पढ़ें इस सप्ताह के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Exit mobile version