Admission Alerts 2024 : कॉमिक एक्टिंग के फाउंडेशन कोर्स से लेकर पीएचडी तक कई कोर्सेज में प्रवेश का मौका
देश के विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें संस्थान एवं कोर्सेज के बारे में....
Admission Alerts 2024 : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे कॉमिक एक्टिंग में फाउंडेशन कोर्स करने का मौका दे रहा है और बोस इंस्टीट्यूट, कोलकाता के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. वहीं बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट (आईआईपीएम) में प्रोफेशनल सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑन टी टेस्टिंग एंड मार्केटिंग में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है. जानें जरूरी योग्यता एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि के बारे में.
कॉमिक एक्टिंग के फाउंडेशन कोर्स में प्रवेश के लिए करें आवेदन
संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : कॉमिक एक्टिंग में फाउंडेशन कोर्स. यह एक शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स है, जिसका संचालन एफटीआईआई के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत एफटीआईआई की विजय तेंदुलकर राइटर्स एकेडमी, पुणे में 14 से 18 अक्तूबर तक किया जायेगा. कोर्स का माध्यम इंग्लिश एवं हिंदी है.
योग्यता : इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए, यानी अभ्यर्थी की जन्म 30 सितंबर, 2006 को या उससे पहले हुआ हो.
प्रवेश : पहले आएं पहले पाएं आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. चयनित उम्मीदवारों को ईमेल द्वारा सूचित किया जायेगा एवं चयनित प्रतिभागियों की सूची एफटीआईआई वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जायेगी.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 25 सितंबर, 2024, शाम 6 बजे से पहले आवेदन करना है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ftii.ac.in/p/vtwa/foundation-course-in-comic-acting-in-pune-14-18-october-2024
टी टेस्टिंग एवं मार्केटिंग के प्रोफेशनल सर्टिफिकेट प्रोग्राम में लें प्रवेश
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट (आईआईपीएम), बेंगलुरु.
कोर्स : प्रोफेशनल सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑन टी टेस्टिंग एंड मार्केटिंग. कोर्स का संचालन 4 नवंबर से 18 दिसंबर तक किया जायेगा और कोर्स की कुल फीस 80 हजार रुपये+जीएसटी है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट अभ्यर्थी इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी के पास अंग्रेजी बोलने एवं लिखने की दक्षता अवश्य होनी चाहिए.
प्रवेश : साक्षात्कार, साइकोमेट्रिक टेस्ट और ब्लाइंड सेंसरी टेस्ट (यदि आवश्यक हो) के आधार पर प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक या संस्थान की वेबसाइट www.iipmb.edu.inसे ऑनलाइन आवेदन करना है. अंतिम तिथि : 18 अक्तूबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://iipmb.edu.in/
बोस इंस्टीट्यूट में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बोस इंस्टीट्यूट, कोलकाता.
कोर्स : पीएचडी प्रोग्राम (ऑटम 2024)- बायोलॉजिकल, केमिकल एवं फिजिकल साइंस में. कुल सीटें 49 हैं.
योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में इंजीनियरिंग/ साइंस/ टेक्नोलॉजी/ मेडिकल में मास्टर डिग्री आवश्यक है. अभ्यर्थी के पास जेआरएफ अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : साक्षात्कार के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 29 सितंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://jcbose.ac.in/uploads/ADVT/24/p_11.pdf
इसे भी पढें : AIMA MAT December 2024 : मैट दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 600 से अधिक बिजनेस स्कूलों में बनेगी प्रवेश की राह