Admission Notification 2024 : योग एवं नेचुरोपैथी के सर्टिफिकेट कोर्स समेत कई अन्य कोर्सेज में प्रवेश का मौका

बारहवीं पास युवाओं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए विभिन्न कोर्स में प्रवेश लेने का मौका है. इन कोर्सेज में सर्टिफिकेट कोर्स, पीजीडीएम, डिप्लोमा एवं शॉर्ट टर्म प्रोग्राम तक शामिल हैं. जानें कहां किन कोर्सेज में है प्रवेश का मौका...

By Preeti Singh Parihar | July 18, 2024 1:41 PM

Admission Notification 2024 : इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, हैदराबाद एवं इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रिशन, हाजीपुर सहित देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. आप अपनी रुचि एवं योग्यता के अनुरूप अपनी पसंद के कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.

योग एवं नेचुरोपैथी में सर्टिफिकेट कोर्स करने का मौका

संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स साइंस एंड योग, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट.
कोर्स : योग एवं नेचुरोपैथी में सर्टिफकेट कोर्स. यह एक वीकेंड प्रोग्राम है, कक्षाओं की शुरुआत 4 अगस्त, 2024 से होगी और कोर्स की कुल फीस 10,000 रुपये है.
योग्यता : अभ्यर्थी का किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से कम से कम बारहवीं पास होना आवश्यक है.
कैसे करें आवेदन : प्रवेश के इच्छुक छात्र नोटिफिकेशन के साथ दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 31 जुलाई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://sy.rkmvu.ac.in/adm-ccyn/

इंग्लिश के प्रोफिशिएंसी कोर्स में लें प्रवेश

संस्थान : इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, हैदराबाद.
कोर्स : प्रोफिशिएंसी कोर्स इन इंग्लिश. यह कुल 160 घंटे का एक ऑफलाइन कोर्स है, जिसका संचालन 2 अगस्त से 21 नवंबर, 2024 तक किया जायेगा. सीटों की संख्या 200 है और कोर्स का माध्यम इंग्लिश है.
योग्यता : अभ्यर्थी का इंटरमीडिएट/ दसवीं पास होना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 28 जुलाई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.efluniversity.ac.in/Nonformalcourses/NFCAR160Login.php

फूड प्रोडक्शन एवं फूड एंड वेबरेज सर्विस में करें डिप्लोमा

संस्थान : इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रिशन, हाजीपुर.
कोर्स : डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एंड वेबरेज सर्विस (सत्र 2024).
योग्यता : अभ्यर्थी का बारहवीं/ इंटरमीडिएट पास होना आवश्यक है.
प्रवेश : पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर रिक्त सीटों की भरा जायेगा.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें.
अंतिम तिथि : 26 जुलाई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.ihmhajipur.net/pdf/notice/DIPLOMAFCFS.pdf

मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में लें प्रवेश

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड, नयी दिल्ली.
कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (एग्जीक्यूटिव पीजीडीएम). यह 15 माह का एक वीकेंड प्रोग्राम है, जिसका संचालन सितंबर 2024- नवंबर 2025 तक किया जायेगा.
योग्यता : अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में बैचलर डिग्री एवं न्यूनतम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.
प्रवेश : शैक्षणिक योग्यता एवं कार्यानुभव के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन करें.
अंतिम तिथि : 31 जुलाई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://docs.iift.ac.in/pilotweb/oepg

डाटा साइंस एवं प्रोग्रामिंग में करें डिप्लोमा कोर्स

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), मद्रास.
कोर्स : प्रोग्रामिंग/ डाटा साइंस में डिप्लोमा प्रोग्राम. कोर्स की अवधि आठ माह है और कक्षाओं की शुरुआत 20 सितंबर, 2024 से होगी.
योग्यता : किसी भी विषय में ग्रेजुएट अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए संस्थान की ओर से आयोजित क्वालिफायर एग्जाम पास करना होगा. डिप्लोमा इन प्रोग्रामिंग के क्वालीफायर एग्जाम में इंग्लिश, एप्टीट्यूड एवं बेसिक मैथमेटिक्स पर केंद्रित प्रश्न पूछे जायेंगे. डिप्लोमा इन डाटा साइंस के क्वालीफायर एग्जाम में इंग्लिश, प्रोग्रामिंग इन पाइथन, मैथमेटिक्स एवं स्टेटिस्टिक्स पर केंद्रित प्रश्न शामिल होंगे.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 27 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://study.iitm.ac.in/diploma/admissions.html#AD4

पंचतंत्र के लर्निंग लीडरशिप शॉर्ट टर्म प्रोग्राम में लें प्रवेश

संस्थान : भारत अध्ययन केंद्र, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी.
कोर्स : लर्निंग लीडरशिप थ्रो पंचतंत्र. यह शॉर्ट टर्म ऑनलाइन स्पेशल सर्टिफिकेट कोर्स है, जिसका संचालन 22 जुलाई से 7 अगस्त, 2024 तक किया जायेगा. यह नेतृत्व सीखने के लिए पंचतंत्र पर आधारित अल्पावधि पाठ्यक्रम है. कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये गूगल फॉर्म लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
योग्यता : प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता के बारे जानने के लिए संस्थान से संपर्क करें.
अंतिम तिथि : 20 जुलाई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.bhu.ac.in/Images/files/Brouchers.pdf

Next Article

Exit mobile version