Admission Notifications 2024 : पीएचडी में प्रवेश की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. हैदराबाद विश्वविद्यालय एवं आईआईटी मंडी में विभिन्न विषयों में पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें किन विषयों में पीएचडी के लिए कर सकते हैं आवेदन…
हैदराबाद विवि में 170 सीटों पर पीएचडी के लिए आवेदन शुरू
संस्थान : हैदराबाद विश्वविद्यालय. यह एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है और इसमें विभिन्न विषयों में पीएचडी के लिए 170 सीटों पर प्रवेश का मौका है.
विश्वविद्यालय ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन के माध्यम से पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश देगा.
कोर्स : पीएचडी प्रोग्राम (सत्र 2024-25). आप यहां से इंग्लिश (कुल सीटें 6) , उर्दू (कुल सीटें 2) , अप्लाइड लिंग्विस्टिक्स (8 सीटें), हिस्ट्री (8 सीटें), पॉलिटिकल साइंस (10 सीटें), सोशियोलॉजी (20 सीटें), एंथ्रोपोलॉजी (9 सीटें), एजुकेशन (2 सीटें), रीजनल स्टडीज (5 सीटें), जेंडर स्टडीज (5 सीटें), इकोनॉमिक्स (28 सीटें), डांस (3 सीटें), आर्ट हिस्ट्री एंड विजुअल स्टडीज (1 सीट), कम्युनिकेशन (3सीटें) समेत कई अन्य विषयों में पीएचडी कर सकते हैं.
जरूरी योग्यता : संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. विषय के अनुसार योग्यता की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे मिलेगा प्रवेश : अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
ऐसे करें आवेदन : यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
आवेदन करने की
अंतिम तिथि : आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर, 2024 है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://uohyd.ac.in/wp-content/uploads/2024/08/UoH-PhD-Entranc-Exam-2024-Notification-1.8.2024.pdf
आईआईटी मंडी में पीएचडी के लिए करें आवेदन करने का मौका
संस्थान : स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईटी), मंडी.
कोर्स : पीएचडी प्रोग्राम – मार्केटिंग, एंटरप्रेन्योरशिप, इकोनॉमिक्स, एनालिटिक्स एडं एआई, कंप्यूटेशनल फाइनेंस, एजुकेशनल टेक्नोलॉजी में (अगस्त-दिसंबर 2024).
जरूरी योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में एमटेक/ एमबीए/एमएससी/एमए/ बीएस-एमएस एवं गेट/नेट होना चाहिए. विषय के अनुसार योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
ऐसे मिलेगा प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं /अथवा इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 अगस्त, 2024, शाम 5 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iitmandi.ac.in/
इसे भी पढ़ें : Career Story : बिजनेस एनालिटिक्स में हैं भविष्य की बेहतरीन संभावनाएं
इसे भी पढ़ें : Admission Notification 2024 : एक्सपोर्ट-इंपोर्ट मैनेजमेंट के कोर्स के साथ शुरु करें करियर