Admissions Story 2024 : आईआईटी मद्रास से करें डाटा साइंस एंड एप्लीकेशन में बीएस की पढ़ाई

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास ने बीएस डिग्री इन डेटा साइंस एंड एप्लीकेशंस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. जानें कोर्स के बारे में ...

By Preeti Singh Parihar | July 22, 2024 5:34 PM
an image

Admissions Story 2024 : बारहवीं पास छात्रों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास में डाटा साइंस एंड एप्लीकेशन के बीएस डिग्री कोर्स में प्रवेश का बेहतरीन मौका दे रहा है. खास बात ये है कि आपके पास अगर जेईर्ई स्कोर नहीं है, तो आप रेगुलर एंट्री के तहत प्रवेश हासिल कर सकते हैं. छात्रों के पास प्रोग्रामिंग/ डाटा साइंस में डिप्लोमा हासिल कर कोर्स से एग्जिट करने का भी विकल्प होगा. जानें, कोर्स एवं प्रवेश प्रक्रिया के बारे में…

जानें कोर्स से जुड़ी अहम बातें

यह ऑनलाइन प्रोग्राम है, जिसमें छात्रों को सभी क्लासेज ऑनलाइन करायी जायेंगी. प्रोग्राम को सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व डिग्री के मल्टीपल एंट्री व एग्जिट विकल्पों के साथ छात्रों के लिए काफी सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है. छात्र अपनी प्राथमिकता व सुविधा के अनुसार इस प्रोग्राम में अलग-अलग प्रमाण पत्र प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं. इस प्रोग्राम में चार स्तर हैं. डेटा साइंस और एप्लीकेशन में बीएस डिग्री प्राप्त करने के लिए छात्रों को सभी चार स्तरों को सफलतापूर्वक पूरा करना होगा. छात्रों को किसी भी स्तर पर बाहर निकलने की भी सुविधा है. छात्र 32 क्रेडिट हासिल कर फाउंडेशन लेवल पर फाउंडेशन सर्टिफिकेट के साथ एग्जिट कर सकते है. वहीं 54 क्रेडिट के साथ छात्र डिप्लोमा लेवल पर पहुंच जायेंगे. इस लेवल पर डिप्लोमा इन प्रोग्रामिंग अथवा/ एवं डिप्लोमा इन साइंस का सर्टिफिकेट हासिल कर एग्जिट करने का विकल्प मिलेगा. आप अगर कोर्स पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ते हैं, तो 114 क्रेडिट पर प्रोग्रामिंग एंड डाटा साइंस में बीएससी एवं 142 क्रेडिट पर डाटा साइंस एवं एप्लीकेशन में बीएस डिग्री हासिल कर सकते हैं.

प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता

किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास करनेवाले छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा दे रहे छात्र भी आवेदन के पात्र हैं, ऐसे छात्र बारहवीं पास करने के बाद प्रोग्राम में शामिल हो सकेंगे. एडमिशन के लिए कोई भी आयु सीमा तय नहीं की गयी है. कोई भी छात्र, जिसने 10वीं में इंग्लिश और मैथमेटिक्स की पढ़ाई की है, आवेदन के योग्य है.

एडमिशन पाने के हैं दो रास्ते

कोर्स में फाउंडेशन स्तर पर प्रवेश के दो रास्ते हैं- रेगुलर एंट्री एवं जेईई बेस्ड एंट्री. रेगुलर एंट्री के तहत आवेदकों को फाउंडेशन स्तर पर प्रवेश पाने के लिए क्वालिफायर प्रक्रिया से गुजरना होगा. यह चार सप्ताह की कोर्स वर्क आधारित प्रक्रिया होगी, जिसमें लेक्चर वीडियो, असाइनमेंट एवं लाइव सेशन से संचालित चार फाउंडेशन लेवल का -इंग्लिश, मैथमेटिक्स, डाटा साइंस, स्टेटिस्टिक्स एवं कंप्यूटेशनल थिंकिंग पर केंद्रित कोर्स होगा. छात्रों को ऑनलाइन पोर्टल पर प्रत्येक पाठ्यक्रम में ग्रेडिंग के लिए हर सप्ताह एक असाइनमेंट जमा करना होगा. सप्ताह के अंत में, 4 सप्ताह के अध्ययन में शामिल सामग्री के आधार पर योग्य उम्मीदवारों के लिए एक क्वालीफायर परीक्षा आयोजित की जायेगी. क्वालिफायर एग्जाम की विस्तृत जानकारी संस्थान की वेबसाइट के एडमिशन सेक्शन से प्राप्त कर सकते हैं. मौजूदा वर्ष में जेईई एडवांस्ड देने वाले छात्र भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

ऐसे करें आवेदन

आईआईटी मद्रास की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 15 सितंबर, 2024.
विवरण देखें : https://study.iitm.ac.in/ds/admissions.html#AD4

Exit mobile version