15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Best Colleges For ITI in India: आईटीआई के लिए भारत के इन कॉलेजों में ले सकते हैं एडमिशन

Best Colleges For ITI in India: आईटीआई कोर्स खास तौर पर उन छात्रों के लिए तैयार की गई है जो जल्दी से रोजगार पाना चाहते हैं. आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) से कोर्स के बाद छात्र सरकारी और प्राइवेट नौकरी आसानी से पा सकते हैं. भारत में कई सारे आईटीआई के सरकारी, प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी मौजूद है. यहां देखें भारत में उपलब्ध आईटीआई के कुछ प्रमुख संस्थानों के बारे में.

Best Colleges For ITI in India: इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट( आईटीआई )कोर्स खास तौर पर ऐसे छात्रों के लिए संचालित किया जाता है जो जल्द ही 10वीं और 12वीं पास करने के बाद सरकारी या निजी नौकरी करना चाहते हैं.आईटीआई करने के बाद छात्र सरकारी और प्राइवेट नौकरी आसानी से पा सकते हैं.आईटीआई कोर्स के अंतर्गत अलग- अलग प्रकार के कई ट्रेड होते है. भारत में लगभग 14312 आईटीआई के सरकारी, प्राइवेट कॉलेज, और यूनिवर्सिटी मौजूद है जहां ये कोर्स संचालित किए जाते है.

छात्र रुचि के अनुसार कर सकते है ट्रेड का चयन

छात्र आईटीआई में डिप्लोमा कर सकते हैं, छात्रों को किसी एक विशेष ट्रेड से ही अपना डिप्लोमा प्राप्त करना पड़ता है. ये ट्रेड का चयन छात्र अपनी रुचि के आधार पर करते है, जैसे छात्र की रुचि इलेक्ट्रिकल में है तो वह इलेक्ट्रिकल से आईटीआई का डिप्लोमा प्राप्त कर सकते है. मैकेनिकल फिटर कंप्यूटर इत्यादि दूसरी शाखाओं से भी आईटीआई का डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं.छात्र इस बात का विशेष ध्यान रखें सभी ट्रेड सभी आईटीआई संस्थानों में उपलब्ध नहीं होते ऐसे में छात्रों को एडमिशन लेने से पहले ये जानकारी प्राप्त करनी होगी की जिस आईटीआई संस्थान में एडमिशन लेना चाहते है उसमें कौन-कौन सी ट्रेड उपलब्ध है.

Also Read: BPSC TRE 3.O Exam : BPSC ने की तैयारी, अब पेपर लीक कराना होगा मुश्किल…जानिए कैसे ?

Best Colleges For ITI in India: क्या है पात्रता

आईटीआई कोर्स के लिए 10वीं और 12वीं पास छात्र एडमिशन ले सकते हैं.

यहां देखें आईटीआई के बेस्ट संस्थानों की सूची

1.सर सीवी रमन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नई दिल्ली

एफिलिएशन- एन.सी.वी.टी. डीजीटी, नई दिल्ली, और भारत सरकार

एडमिशन- मेरिट के आधार पर

2.राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आईटीआई) (महिला/महिला),रायबरेली

एफिलिएशन- एआईसीटीई, एकेटीयू लखनऊ

एडमिशन मेरिट के आधार पर

3.सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) तिरुचेंदूर

एफिलिएशन- नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग(एनसीवीटी)

एडमिशन- मेरिट के आधार पर

4.सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला)मदुरै

एफिलिएशन- एआईसीटीई

एडमिशन-मेरिट के आधार पर

5.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मांडवी (सूरत)

एफिलिएशन-एआईसीटीई, एनसीवीटी

एडमिशन- मेरिट के आधार पर

6.भारत प्रौद्योगिकी संस्थान सोनीपत (बिट्स सोनीपत)

एफिलिएशन- एआईसीटीई, डीसीआरयूएसटी, मुरथल

एडमिशन- मेरिट के आधार पर

छात्र आईटीआईटी संस्थान के आधिकारिक वेबसाइट को चेक करें

भारत में कई और भी आईटीआई संस्थान मौजूद है जहां छात्र अपनी सुविधानुसार प्रवेश ले सकते है, छात्र किसी भी आईटीआईटी संस्थान में प्रवेश लेने से पहले संबधित संस्थान के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कोर्स के अंतर्गत उपलब्ध ट्रेड की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: CBSE CTET July Answer Key 2024 Soon: जल्द जारी होने वाला है सी टेट का आंसर की

Also Read: UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस में जल्द होगी बहाली, जानें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के बारे में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें