Loading election data...

Best Courses After 12th Arts: आर्ट्स से 12वीं के बाद ये कोर्सेस बनाएगी शानदार करियर

Best Courses After 12th Arts: 12वीं में आर्ट्स की पढ़ाई करनेवाले छात्रों के पास आगे की पढ़ाई करने के लिए बहुत सारे विषयों के विकल्प मौजूद है.ऐसे में हम आपको कुछ चुनिंदा कोर्सेस के बारे में बताएंगे जिसमें छात्र अपनी रुचि के अनुसार करियर बना सकते है.

By Pranav Aditya | July 24, 2024 2:05 PM

Best Courses After 12th Arts: भारत में ज्यादातर लोगों का ऐसा मानना रहा है कि साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के पास ही अच्छे और ज्यादा करियर विकल्प मौजूद है. समय के साथ धीरे-धीरे अब ये धारणा बदल रही है.आज के समय में कई सारे ऐसे कोर्सेस उपलब्ध है जिसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है. आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स इन कोर्सेस को करके अपने लिए एक शानदार करियर का निर्माण कर सकते हैं.कुछ साल पहले तक ऑर्ट्स से 12वीं परीक्षा पास करने के बाद अक्सर छात्रों के बीच आगे की करियर को लेकर चिंता की स्थिति बनी रहती थी.आज के समय में 12वीं में आर्ट्स पढ़नेवाले छात्रों के पास ढेरों करियर ऑप्शन्स मौजूद है.आइए देखते है ऐसे ही कुछ बेहतरीन कोर्सेस जिसके द्वारा छात्र एक शानदार करियर बना सकते हैं.

मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में कैसे बनाएं करियर

बीए एलएलबी

आर्ट्स से 12वीं करने के बाद लॉ के क्षेत्र में रुचि रखनेवाले छात्र लॉ की पढ़ाई कर सकते हैं. तीन साल की बीए एलएलबी या पांच साल का इंटीग्रेड एलएलबी कोर्स को पूरा करके छात्र सरकारी या प्राइवेट वकील बन सकते हैं.आज के समय में लॉ की पढ़ाई कर रहे छात्र कोर्स पूरा करने के बाद मल्टीनेशनल कंपनियों में शानदार पैकेज पर लीगल कंसल्टेंट के रूप में भी काम कर सकते हैं.

Also Read: Army Recruitment Rally 2024: रांची में 27 जुलाई से सेना भर्ती रैली, दलालों से रहें सावधान, पुलिस को दें सूचना

Best Courses After 12th Arts: बैचलर इन होटल मैनेजमेंट

अभी के समय में होटल इंडस्ट्री और हॉस्पिटैलिटी में भी करियर के ढेरों विकल्प मौजूद है.इस फील्ड में रुचि रखनेवाले छात्र होटल मैनेजमेंट कोर्स का चयन कर सकते है.भारत में इसके लिए कई सारे प्रतिष्ठित संस्थान मौजूद है जिनमें इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट सबसे ज्यादा लोकप्रिय माना जाता है.इस कोर्स के बाद देश-विदेश में ढेरों जॉब्स उपलब्ध है.

बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन

पत्रकारिता और मीडिया के क्षेत्र में रुचि रखनेवाले छात्रों के लिए यह कोर्स काफी बेहतरीन है.आज के समय में जर्नलिज्म एंड मीडिया इंडस्ट्री काफी बढ़ता जा रहा है ऐसे में जॉब्स और कैरियर विकल्प भी बढ़ते जा रहे है.इस कोर्स में बाद छात्र मीडिया इंडस्ट्री में जॉब पा सकते है इसके अलावा निजी कंपनियां भी कंटेंट राइटर के लिए इस कोर्स के छात्रों को जॉब पोजिशन ऑफर करती हैं.बैचलर डिग्री के बाद मीडिया इंडस्ट्री में जॉब्स के कई सारे ऑप्शंस उपलब्ध है.

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

जिन छात्रों की रुचि मैनेजमेंट के क्षेत्र में है उनके लिए ये कोर्स बेहतर है. इस कोर्स के बाद छात्र एमबीए करके ग्लोबल लेवल की बड़ी कंपनियों में शानदार पैकेज पर नौकरी पा सकते हैं.छात्र एमबीए के दौरान अपनी इच्छा के अनुसार विशेषता का चयन कर सकते है जैसे फाइनांस, मार्केटिंग, ऑपरेशंस या एचआर.इस कोर्स के बाद मार्केट में नौकरियों की कमी नहीं है.

Best Courses After 12th Arts: डिप्लोमा कोर्सेस

आधुनिक समय में कई सारे ऐसे कोर्सेस भी उपलब्ध है जिसको कम समय में पूरा करके छात्र अच्छे पैकेज पर नौकरी पा सकते है.ये सारे कोर्सेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है.इन कोर्सेस के अंतर्गत छात्र ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डिजाइनिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट, ई-कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग, एडिटिंग जैसे कोर्स अपनी रुचि के अनुसार कर सकते है.इन सारे कोर्सेस की आज के समय में प्राइवेट कम्पनियों में बहुत ही अच्छी डिमांड है साथ ही सैलरी पैकेज भी अच्छी दी जाती है.

Also Read: National Thermal Engineer Day 2024: जानें क्या है राष्ट्रीय थर्मल इंजीनियर दिवस और देखें इतिहास

Also Read: GATE 2025 Registration: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के लिए रजिस्ट्रेशन इस दिन से होगा शुरु, यहां देखें एक्जाम पैटर्न

Next Article

Exit mobile version