Delhi Nursery Admission: हर मां-बाप का सपना, बच्चे के एडमिशन की तारीखें आ गई हैं; कतई देर मत कीजिए

दिल्ली में नर्सरी एडमिशन का सिलसिला आज से शुरू हो चुका है, ऐसे में यहां देखें जरूरी डेटलाइंस और एडमिशन से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां.

By Pushpanjali | November 28, 2024 11:15 AM

Delhi Nursery Admission 2025-26: दिल्ली में 2025-26 सेशन के लिए प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी कक्षा में एडमिशन के लिए भागम भाग आज से शुरू हो चुकी है. आज से दिल्ली में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे. आज से शुरू हुई ये आवेदन की प्रक्रिया 20 दिसंबर तक चलेगी. दिल्ली में नर्सरी में दाखिला करवाना बेहद ही मुश्किल होता है. कुछ गिने चुने बड़े स्कूल होते हैं जिसमें सभी अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं लेकिन उनमें सीट्स काफी लिमिटेड होती हैं. ऐसे में दिल्ली में अब सभी बड़े प्राइवेट स्कूल लॉटरी सिस्टम से एडमिशन देते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे दिल्ली में नर्सरी एडमिशन से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां और प्रक्रिया की डिटेल्ड जानकारी.

दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन के लिए क्या है उम्र सीमा?

दिल्ली में नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए आयु सीमा कुछ इस प्रकार है:
1. नर्सरी: 31 मार्च 2025 तक उम्र 4 वर्ष से कम होनी चाहिए
2. केजी: 31 मार्च 2025 तक उम्र 5 वर्ष से कम होनी चाहिए.
3. क्लास 1: 31 मार्च 2025 तक उम्र 6 वर्ष से कम होनी चाहिए.

Delhi Nursery Admission के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए?

1. बच्चे और माता पिता का मूल निवास प्रमाण पत्र.
2. माता-पिता का राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड.
3. माता-पिता की वोटर आईडी.
4. माता-पिता में से किसी का पासपोर्ट या बिजली/पानी का बिल.
5. माता-पिता का आधार कार्ड.

Delhi Nursery दाखिले के लिए जरूरी डेट्स:

  • 28 नवंबर से स्कूलों में आवेदन फॉर्म उपलब्ध हो जाएंगे.
  • 20 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि.
  • 3 जनवरी 2025 को आवेदन करने वाले बच्चों की लिस्ट होगी अपलोड.
  • 10 जनवरी 2025 को आवेदन करने वाले बच्चों के पॉइंट्स अपलोड होंगे.
  • 17 जनवरी को जिन बच्चों का सिलेक्शन हुआ है उनकी पहली लिस्ट जारी होगी. इसके साथ एक वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी.
  • 18 से लेकर 27 जनवरी तक अभिभावकों की लिस्ट से संबंधित कंप्लेंट्स सुनी जाएगी.
  • 3 फरवरी 2025 को सिलेक्शन की दूसरी लिस्ट जारी होगी.
  • 5 फरवरी से 11 फरवरी तक अभिभावकों को दूरी सूची से जुड़ी समस्याओं की कंप्लेन करने का मौका मिलेगा.
  • 26 फरवरी को तीसरी सूची जारी की जाएगी (सिर्फ ऐसे स्कूलों में जहां सीटें खाली हो).
  • 14 मार्च को एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह से समाप्त होगी.

Admission से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Bihar Success Story: अंडे और सब्जी बेचकर किया गुजारा, ऐसे की तैयारी और बन गए IAS Officer

Also Read: CBSE Scholarship: सिंगल गर्ल चाइल्ड को सीबीएसई की ओर से खास स्कॉलरशिप, अभी करें आवेदन

Next Article

Exit mobile version