Loading election data...

Delhi University की ओर से छात्रों को तोहफा, अब एक साथ कर सकेंगे दो डिग्री की पढ़ाई

Delhi University: 12 जुलाई यानी शुक्रवार को हुए एकेडमिक काउंसिल के बैठक में ये निर्णय लिया गया है की अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स एक ही समय में दो डिग्री ले सकेंगे.इसके साथ ही डीयू में अब स्नातक स्तर पर रूसी भाषा की पढ़ाई भी शुरू की जा रही है. पढ़े खबर विस्तार से.

By Pranav Aditya | July 13, 2024 4:31 PM

Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे या पढ़ने वाले इच्छुक छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सकने आई है.शुक्रवार को हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी की अकादमिक काउंसिल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है. डीयू में अब छात्र एक साथ दो डिग्री पूरी कर सकेंगे.काउंसिल के हुए बैठक में यह तय किया गया है कि नई व्यवस्था के अनुसार छात्र-छात्राएं एक ही समय में एक डिग्री रेगुलर कोर्स से और दूसरी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग मोड से पूरी कर सकेंगे.

Delhi University: डीयू में अब स्नातक स्तर पर होगी रूसी भाषा की पढ़ाई

इसके अलावा अब डीयू में अंडर ग्रेजुएट लेवल पर पहली बार रूसी भाषा भी पढ़ाई जाएगी.एकेडमिक काउंसिल की बैठक कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान एजेंडे पर चर्चा से पहले जीरो आवर के दौरान परिषद के सदस्यों के द्वारा कई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और अपने-अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए गए.

यह भी पढ़ें: RIE CEE Result 2024 परिणाम हुआ जारी, यहां से करें चेक

डुअल डिग्री के प्रस्ताव को दिसंबर 2023 में मिली थी मंजूरी

आपको बता दे की डुअल डिग्री को लेकर दिए गए प्रस्ताव को एकेडमिक काउंसिल की ओर से दिसंबर 2023 में अप्रूव कर दिया गया था.इस प्रस्ताव के तहत छात्र को एक साथ दो प्रोग्राम्स जॉइन करने की अनुमति दी जानी थी.छात्रों को यूनिवर्सिटी की योजना के अनुसार एक डिग्री रेगुलर और एक डिग्री डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से पूरी करने की अनुमति दिए जाने की रही है.

सत्र 2024-2025 से बीए रूसी(ऑनर्स) की पढ़ाई होगी शुरू

अकादमिक परिषद के हुए बैठक के दौरान यूजीसीएफ 2022 के आधार पर आर्ट्स फैकल्टी के स्लावोनिक और फिनो-उग्रियन अध्ययन विभाग के तहत बीए (ऑनर्स) में रूसी भाषा कोर्स को भी मंजूरी दे दी गई.इस प्रोग्राम को शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से लागू किया जाएगा.दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि डीयू में पहली बार यूजी लेवल पर रूसी प्रोग्राम शामिल किया गया है. उन्होंने यह भी बताया की इससे यह प्रोग्राम केवल पीजी में पढ़ाया जाता था.

यह भी पढ़ें: GATE 2025 Exam Date: जारी हुआ गेट परीक्षा डेट, यहां देखें कैसे करें अप्लाई

यह भी पढ़ें: Study Abroad: क्या आप जानते है भारत के किस राज्य से सबसे ज्यादा छात्र जाते है विदेश पढ़ने

Next Article

Exit mobile version