Delhi University: डीयू ने यूजी पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है, नए बैच की कक्षाएं 29 अगस्त से शुरू होंगी

Delhi University: डीयू ने सीयूई यूजी 2024 के नतीजे घोषित होते ही अपने नए सत्र 2024-2025 के छात्रों के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है. नए सत्र की कक्षाएं 29 अगस्त से शुरू होकर अगले साल 7 जून को समाप्त होंगी.

By Govind Jee | August 3, 2024 1:44 PM

Delhi University: हाल ही में CUET UG 2024 का रिजल्ट जारी किया गया है. CUET के जरिए देशभर के छात्रों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

इस दिन होगी यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा, जारी हुए री- एग्जाम डेट्स

Delhi University: नए बैच की कक्षाएं 29 अगस्त से शुरू होंगी

सीयूईटी यूजी 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को प्रवेश लेने वाले स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए बहुप्रतीक्षित शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया, जिनका सत्र 2024-2025 है. इस बार प्रवेश लेकर इस विश्वविद्यालय में आने वाले छात्रों की कक्षाएं यूजी के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 अगस्त से शुरू होंगी.

Delhi University

Delhi University: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले नए सत्र के लिए यूजी कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होनी थीं, लेकिन कुछ अनियमितताओं के आरोपों के बीच नतीजों में देरी के कारण यह तिथि रद्द कर दी गई थी. इस सत्र के स्नातक पाठ्यक्रमों का शैक्षणिक सत्र अगले वर्ष 7 जून को समाप्त होगा.

पढ़ें: DU Admission 2024, बिहार के स्टूडेंट्स भी डीयू में ले सकते हैं एडमिशन, ये है प्रोसेस

Next Article

Exit mobile version