21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DU Admission 2024: बिहार के स्टूडेंट्स भी डीयू में ले सकते हैं एडमिशन, ये है प्रोसेस

DU Admission 2024 through Cuet: डीयू में एडमिशन लेने का सपना कई छात्रों को रहता है. बिहार, झारखंड जैसे हिंदी बेल्ट के छात्र भी दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन पाते हैं. यहां जानें सीयूईटी के जरिए डीयू में एडमिशन लेने का प्रोसेस

DU Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) स्कोर का उपयोग करके 2024-25 सत्र के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए अपनी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने वाला है. आपको बता दें डीयू में एडमिशन लेना कई छात्रों का सपना होता है. बिहार, झारखंड, यूपी जैसे हिंदी बेल्ट के छात्र भी दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने की इच्छा रखते हैं और उसके लिए मेहनत भी करते हैं. आइए यहां जानें कि बिहार के बच्चे कैसे डीयू में एडमिशन ले सकते हैं.


बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) के छात्र निश्चित रूप से दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में सीयूईटी द्वारा प्रवेश पाने के लिए आवेदन करने के लिए, आपको आमतौर पर उस खास पाठ्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा जिसमें आप रुचि रखते हैं. इसमें आपका सीयूईटी स्कोर, शैक्षणिक योग्यता, प्रवेश परीक्षा के अंक और अन्य आवश्यकताएं शामिल हो सकती हैं.

CUET UG 2024 Admission Process: सीयूईटी यूजी रिजल्ट के बाद डीयू से लेकर जेएनयू में ऐसे ले सकते हैं एडमिशन

Admission Alerts 2024 : बीए एलएलबी से लेकर पीएचडी तक विभिन्न प्रोग्राम में है प्रवेश का मौका

सबसे पहले कॉलेज का फॉर्म भरें

सीयूईटी के रिजल्ट आउट होने के बाद डीयू की वेबसाइट पर जाकर कॉलेज का एडमिशन फॉर्म भरना होगा.

काउंसलिंग का लेना होगा हिस्सा

डीयू में एडमिशन फॉर्म के फिल करने के बाद यूनिवर्सिटी कॉलेज वाइज और कोर्स वाइज अपनी अलग-अलग कट-ऑफ जारी करती है. अगर आप कट ऑफ से अधिक अंक पाते हैं, तो आपको काउंसलिंग की प्रक्रिया से गुजरना होता है. काउंसलिंग के दौरान च्वॉइस फिलिंग या प्रेफरेंस भरना होगा, जिसके बाद सीट अलॉटमेंट और कॉलेज एडमिशन जैसी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी.

डीयू द्वारा कट ऑफ स्कोर निर्धारित

डीयू से संबद्ध कॉलेज सीयूईटी 2024 रिजल्ट के आधार पर अपना स्वयं का कट ऑफ स्कोर निर्धारित करते हैं. डीयू के सीयूईटी उत्तीर्ण अंक सीयूईटी परीक्षा में प्राप्त 400-500 अंकों के बीच हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें