DU SOL Admission 2024: BBA, MBA सहित इन कोर्स में CUET के स्कोर बिना हो रहा एडमिशन, जानें कैसे

DU SOL Admission 2024: दिल्ली विश्वविधालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में अनाथ बच्चों को फीस में छूट दी की गई है. साथ ही जिन छात्रों का 8.5 या इससे ऊपर CGPA लाने वाले की भी अगले साल तक की फीस माफ कर दी जाएगी.

By Vishnu Kumar | June 5, 2024 2:50 PM

DU SOL Admission 2024: डीयू एसओएल में अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट (एमए/एम.कॉम/एमबीए), बीएलआईएससी और एमएलआईएससी कोर्स के लिए एडमिशन कि प्रक्रिया 03 जून, 2024 से शुरू कर दी गई है.

विस्तार में देखें

DU Admission 2024 : दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में एडमिशन प्रक्रिया सोमवार तीन जून से शुरू कर दी गई है. डीयू के अंतर्गत SOL में 9 स्नातक और 8 पीजी सहित अन्य डिप्लोमा इन आटोमेटेड एंड डिजिटल लाइब्रेरी मैनेजमेंट में दाखिले किए जाएंगे. इसमें सबसे खास बात यह है कि यूजी ( ग्रेजुएशन ) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए cuet यूजी स्कोर की मांग नहीं कि गई है. SOL के कई विषयों में सीट की बाध्यता नहीं है. SOL के कोर्स में दिल्ली या दिल्ली से बाहर के छात्र भी नामांकन करा सकते हैं. लेकिन उनका परीक्षा केंद्र दिल्ली में ही हेागा. अधिक जानकारी के लिए DU SOL की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर कर सकते हैं.

बता दें कि डीयू ने इस साल स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग एडमिशन लेने वाले छात्रों को कई तरह के सहूलियतें दे रहा है. जो अभ्यर्थी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में नामांकन कराना चाहते हैं. उन छात्रों को दाखिले से पहले SOL के पोर्टल पर जाकर एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) पर पंजिकरन करना होगा. इसमें सभी अंक जमा होते जाएंगे. एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट से छात्रों को कई फायदे होंगे. इससे छात्रों की जानकारी एसओएल के साथ यूजीसी के पास भी रहेगी. इसके लिए छात्रों को बस अपने आइडी कार्ड (आधार कार्ड ) से नामांकन करना होगा. . वहीं यदि कोई छत्र प्रवेश प्रक्रिया बंद होने से पहले एडमिशन कैंसिल कराता है तो उसे मात्र 500 रुपये प्रशासनिक शुल्क के रूप में काटकर शेष फीस वापस कर दी जाएगी.

ALSO READ – बेस्ट वकील बनने में मदद करेंगी देश के ये टॉप कॉलेज, आसान है एडमिशन

अनाथ बच्चों की फीस माफ

DU Admission 2024 : वैसे छात्र जो अनाथ हैं उन छात्रों के दिल्ली विश्वविधालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में अनाथ बच्चों को फीस में छूट दी की गई है. साथ ही जिन छात्रों का 8.5 या इससे ऊपर CGPA लाने वाले की भी अगले साल तक की फीस माफ कर दी जाएगी.

DU SOL Admission 2024 : इन विषयों में होगा एडमिश

बीए कंप्यूटर अप्लीकेशन (BCA)
-बीए साइकोलॉजी
-बीए इकोनॉमिक्स
-बीए एजुकेशन
-बीए इंग्लिश
-बीए हिंदी,बीए मैथ्स
-बीए संस्कृत
-बीए उर्दू
-बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस

बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
-बीए (ऑनर्स) इंग्लिश
-बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स
-बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस
-बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी
-बीए (ऑनर्स) कॉमर्स
-बीकॉम
-बीए

पीजी कोर्स

-मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एं इन्फॉर्मेशन सांइस व अन्य
-एमबीए

आवेदन प्रक्रिया 2024

डीयू सोल में सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है. जो उम्मिदवार नामांकन पाने के इच्छुक हैॆ डीयू सोल में प्रवेश के लिए आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले डीयू एसओएल की आधिकारिक वेबसाइट जाएं.
    • इसके बाद कार्यक्रम का चयन करें और आवेदन पत्र भरने के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करें.
  • पाठ्यक्रम विवरण पृष्ठ/व्यक्तिगत विवरण पृष्ठ पर सभी प्रासंगिक जानकारी भरें
  • संबंधित दस्तावेजों की सभी स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें
  • अंतिम में 500/- रुपये का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें.

आवश्यक दस्तावेज़

  • विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
  • प्रवेश पुष्टि शुल्क का बैंक ड्राफ्ट
  • दो नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो (एक आवेदन के लिए तथा दूसरा पहचान पत्र के लिए)
  • कक्षा X और XII प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी
  • स्नातक अंकतालिका की स्व-सत्यापित प्रति (सभी वर्ष)
  • मूल प्रवासन प्रमाणपत्र
  • केवल अभ्यर्थी के आरक्षित श्रेणी प्रमाण-पत्र की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी
  • मूल आय प्रमाण पत्र (बीपीएल राशन कार्ड) इतयादि.

Next Article

Exit mobile version