28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DU UG admission 2024 : डीयू के यूजी कोर्सेज में दाखिले की दौड़ शुरू, पूरा करें रजिस्ट्रेशन का पहला चरण

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यूजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कॉमन सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस-यूजी) की रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है. सीयूईटी यूजी-2024 दे चुके डीयू के यूजी कोर्सेज में प्रवेश के इच्छुक छात्र जाने कैसे अपनी एडमिशन प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं.

DU UG admission 2024 : दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है. डीयू में प्रवेश का सपना देख रहे छात्र सीयूईटी यूजी 2024 दे चुके हैं और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब छात्रों को अपनी पसंद के कोर्स एवं कॉलेज को चुनकर जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने की ओर कदम बढ़ा देना है.

ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन

सीयूईटी-यूजी 2024 में शामिल होने वाले छात्र डीयू में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आधिकारिक लिंक ugadmission.uod.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. डीयू में एडमिशन की इस प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना, कॉलेज एवं कोर्स की प्राथमिकताएं भरना और अलोकेशन कम एडमिशन. सीएसएएस यूजी प्रक्रिया का दूसरा चरण सीयूईटी यूजी 2024 के परिणामों की घोषणा के साथ शुरू होगा. इस चरण के दौरान, उम्मीदवारों को अपने डैशबोर्ड पर लॉग इन करना होगा और कार्यक्रमों और कॉलेजों के लिए प्राथमिकताएं भरनी होंगी. तीसरे चरण में छात्र का आवंटन-सह-प्रवेश शामिल होगा.

पूरा करें पहला चरण

रजिस्ट्रेशन की पहली चरण प्रक्रिया के तहत छात्रों को सबसे पहले डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपना फॉर्म भरें. इसमें आवश्यक जानकारी, जैसे सीयूईटी यूजी की आवेदन संख्या, नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, फोन नंबर आदि. यह जानकारी सीयूईटी यूजी में दी गयी जानकारी के अनुरूप होनी चाहिए. कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप डीयू की वेबसाइट www.admission.uod.ac.in/?UG-Admissions में रजिस्ट्रेशन लिंक के ऊपर उपलब्ध यूजी सीएसएएस 2024 के लिंक में क्लिक करें और विस्तृत जानकारी का पीडीएफ आपके सामने होगा.  
आवेदन शुल्क : अनारक्षित/ओबीसी-एनसीएल/ ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 250 रुपये एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

भरें प्रोग्राम व कॉलेज की प्राथमिकता

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 69 कॉलेजों में अकादमिक वर्ष 2024 के अंडर ग्रेजुएट (यूजी) प्रोग्राम की तकरीबन 71,000 सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू की है. कोर्सेज की बात करें, तो डीयू में 79 बीए (ऑनर्स) प्रोग्राम हैं, वहीं 183 बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन हैं. आपको सीयूईटी यूजी 2024 का रिजल्ट आने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दूसरे चरण में कॉलेज व प्रोग्राम की प्राथमिकता भरना होगा. प्राथमिकता चुनने के लिए आवेदन से पहले डीयू की वेबसाइट में उपलब्ध प्रॉस्पेक्टस की मदद ले सकते हैं.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें