DU UG CSAS Admission 2024: डीयू ने जारी की पहली मेरिट लिस्ट, कैंडिडेटस यहां से करें चेक du.ac.in

DU UG CSAS Admission 2024: डीयू ने अपनी पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है, पहली मेरिट लिस्ट में 97,000 से ज़्यादा उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dmission.uod.ac.in पर अपनी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं.

By Govind Jee | August 16, 2024 8:51 PM
an image

DU UG CSAS Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने डीयू एडमिशन 2024 की CSAS पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें पहली मेरिट लिस्ट में 97,000 से ज़्यादा उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं. जिन उम्मीदवारों ने खुद को रजिस्टर किया है, वे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर अपनी अलॉटमेंट लिस्ट देख सकते हैं. लिस्ट डीयू एडमिशन की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जारी की गई है.

Assembly Elections Date: J&K-हरियाणा विधानसभा चुनावों का ऐलान, जानें मतदान और मतगणना डेट
Du ug csas admission 2024: डीयू ने जारी की पहली मेरिट लिस्ट, कैंडिडेटस यहां से करें चेक du. Ac. In 3

आबंटित सीट कब स्वीकार की जाएगी

सभी उम्मीदवार जिनका नाम पहली मेरिट सूची में आया है, वे 16 अगस्त से 18 अगस्त 2024 तक आवंटित सीट स्वीकार कर सकते हैं और सीट स्वीकृति लिंक उम्मीदवारों द्वारा अपने खाते में लॉगिन करने के बाद ही उपलब्ध होगा.

कॉलेज मिलने के बाद सभी अभ्यर्थी 16 अगस्त से 20 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन सत्यापित एवं स्वीकृत करा सकते हैं तथा ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 है.

मेरिट सूची कैसे डाउनलोड करें

सबसे पहले उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

दूसरे चरण में यूजी एडमिशन 2024 लिंक पर क्लिक करें.

क्लिक करने के बाद सबसे पहले अलॉटमेंट पीडीएफ पर क्लिक करें.

आखिरी चरण में इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें.

पढ़ें: Jharkhand Excise Constable Admit Card 2024, एक्साइज कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

Exit mobile version