IIT Bhubaneswar : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) भुवनेश्वर में मास्टर ऑफ साइंस बाय रिसर्च (एमएसआर) प्रोग्राम एवं पीएचडी प्रोग्राम (स्प्रिंग सीजन 2024-25) के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. विज्ञान विषयों में उच्च शिक्षा हासिल करने की तैयारी कर रहे युवा प्रवेश के लिए आवेदन कर दाखिले की ओर कदम बढ़ा सकते हैं.
सिविल इंजीनियरिंग समेत कई विषयों में करें एमएस बाय रिसर्च
आईआईटी भुवनेश्वर ने मास्टर ऑफ साइंस बाय रिसर्च प्रोग्राम (सत्र 2024‐25) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. यह संस्थान मेकेनिकल इंजीनियरिंग/ सिविल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/ मेटलर्जिकल एंड मटेरियल इंजीनियरिंग/अप्लाइड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एमएसआर करने का मौका दे रहा है. कोर्स की अवधि ढाई वर्ष है.
योग्यता : केंद्र द्वारा वित्त पोषित टेक्निकल इंस्टीट्यूट से संबंधित डिसिप्लीन में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में बीटेक/बीई या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही संबंधित डिसिप्लीन में गेट स्कोर/ यूजीसी-सीएसआईआर-नेट (एलएस)/(आरएस) आवश्यक है. विषय के अनुसार योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के लिए तय वेटेज के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर, 2024 है.
विवरण देखें : https://www.iitbbs.ac.in/index.php/admission-to-msr-programme-spring-session-2024-25/
इसे भी पढ़ें : NISER Bhubaneswar : अर्थ एवं प्लैनेटरी साइंस समेत कई अन्य विषयों में पीएचडी के लिए करें आवेदन
पीएचडी के लिए भी जारी है आवेदन प्रक्रिया
आईआईटी भुवनेश्वर में पीएचडी में प्रवेश के लिए भी आवेदन प्रक्रिया जारी है. प्रवेश के इच्छुक छात्र सत्र 2024-25 के पीएचडी प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस संस्थान से छात्र इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर साइंस/सिविल इंजीनियरिंग/ मेकेनिकल साइंस/ मेटालर्जिकल एवं मटेरियल इंजीनियरिंग/ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस एवं मैनेजमेंट/ बेसिक साइंस/ अर्थ, ओशेन एवं क्लाइमेट साइंस/ / में पीएचडी कर सकते हैं.
योग्यता : किसी भी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी या इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से संबंधित विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में एमटेक/ एमई एवं गेट स्कोर रखने वाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. विषय के अनुसार योग्यता की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर, 2024 है.
विवरण जानने के लिए देखें : https://www.iitbbs.ac.in/index.php/admission-into-phd-programme-spring-session-202425/
इसे भी पढ़ें : Admission Alert 2024 : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी समेत कई विवि में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू