17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Medical College: राज्य के नौ मेडिकल कॉलेजों में 316 सीटें खाली

झारखंड में वर्तमान में 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई है, ऐसे में जानें किस प्रोसेस से इन रिक्त सीटों को भरा जाएगा.

जेसीइसीइबी ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में रिक्त सीटों को भरने के लिए स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड काउंसेलिंग शुरू की है. आंकड़ों की माने तो अब भी राज्य के 16 मेडिकल कॉलेजों में से नौ कॉलेज में 316 सीटें खाली हैं. सर्वाधिक 172 सीटें राज्य के चार होमियोपैथिक कॉलेजों में खाली है. जबकि, 143 डेंटल की और एक एमबीबीएस की सीट रिम्स रांची में खाली है. यह सभी रिक्त सीटें निजी मेडिकल कॉलेजों की है. स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड से पूर्व जेसीइसीइबी ने तीन चरण की काउंसेलिंग के बाद स्ट्रे वेकेंसी राउंड काउंसेलिंग का आयोजन किया था. इसमें हजारों आवेदन के बाद राज्य मेधा सूची जारी की गयी. बावजूद विद्यार्थियों ने राज्य कोटा की एमबीबीएस सीटों को छोड़ राज्य के निजी डेंटल और होमियोपैथिक कॉलेज में नामांकन लेने में रुचि नहीं दिखायी.

च्वाइस फिलिंग 27 तक

रिक्त सीटों में नामांकन को लेकर राज्य मेधा सूची जारी कर दी गयी है. इसमें शामिल विद्यार्थी 27 नवंबर की शाम पांच बजे तक च्वाइस फिलिंग और रात 12 बजे तक च्वाइस में बदलाव कर सकेंगे. प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर 29 नवंबर को जारी किया जायेगा. दस्तावेज की जांच करा कर विद्यार्थी 30 नवंबर से पांच दिसंबर तक चिह्नित हुए संस्थान में नामांकन ले सकेंगे.

घटाया गया परसेंटाइल

होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न चरणों की काउंसेलिंग के बाद भी सीटें रिक्त रह गयी थीं. इन्हें भरने के लिए स्पेशल राउंड काउंसेलिंग की गयी. इसके लिए नेशनल कमीशन ऑफ होमियोपैथी नयी दिल्ली की पहल पर विभिन्न श्रेणी के विद्यार्थियों के न्यूनतम क्वालिफाइंग परसेंटाइल में से 15 परसेंटाइल अंक घटा दिये गये हैं.

Admission से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Admission Alert 2024 : एडवांस कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में एमबीए समेत कई कोर्सेज में प्रवेश का मौका

Also Read: IIT Kanpur : ओलंपियाड के माध्यम से भी आईआईटी कानपुर देगा बीटेक-बीएस प्रोग्राम में प्रवेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें