16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KVS Admissions: जारी हुआ केवीएस का एडमिशन शेड्यूल और गाइडलाइन, इस दिन से शुरू हो रहा एप्लीकेशन प्रोसेस

KVS Admissions: केवी में एडमिशन के लिए प्रक्रिया और एलिजिबिलिटी क्या होगी इसे लेकर नोटिस जारी किया है. जानते हैं अलग-अलग क्लास के लिए क्या है एलिजिबिलिटी.

KVS Admissions: केंद्रीय विद्यालय में 2024-25 सेशन के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. पहली कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जाएगी. वहीं अन्य कक्षाओं के लिए एडमिशन ऑफलाइन मोड में होगा. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने नामांकन के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in पर पूरी प्रक्रिया की नोटिस जारी कर दी है. कुल मिलाकर 1254 केंद्रीय विद्यालय हैं. इनमें मास्को, तेहरान और काठमांडू में अवस्थित केंद्रीय विद्यालय भी शामिल हैं. आगामी सत्र 2024-25 के लिए नामांकन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इस वर्ष नामांकन के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया है.

KVS Admissions: ऑनलाइन मोड में नामांकन

पहली कक्षा में नामांकन ऑनलाइन मोड में होगा, जबकि अन्य कक्षाओं में नामांकन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में पूरी की जाएगी. केंद्रीय विद्यालय संगठन के मुताबिक पहली कक्षा की पहली मेरिट लिस्ट अप्रैल 2024 में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. पहली कक्षा में प्रवेश ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से और प्राथमिकता श्रेणी के आधार पर किया जाता है. 11वीं क्लास में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन दसवीं बोर्ड का परिणाम आने के 10 दिन बाद शुरू किया जा सकता है.

KVS Admissions: एलिजिबिलिटी

बच्चों का एडमिशन पहली कक्षा में कराना चाहते हैं तो इसके लिए आयु सीमा पर ध्यान देना होगा. 31 मार्च, 2024 तक यदि बच्चे की आयु 6 वर्ष पूरी हो चुकी हो तो उसका एडमिशन कक्षा एक में हो सकता है. इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं पहली कक्षा में एडमिशन की अधिकतम आयु 8 वर्ष है. विशेष आवश्यकता की श्रेणी के बच्चों को आयु सीमा में दो वर्ष की छूट है.

KVS Admissions: एडमिशन

केंद्रीय विद्यालय में दूसरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक का एडमिशन प्राइमरी केटेगरी और ऑफलाइन लॉटरी सिस्टम के आधार पर किया जाता है. एडमिशन के लिए किसी भी तरह की कोई परीक्षा केंद्रीय विद्यालय संगठन आयोजित नहीं करता है. प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in विजिट कर सकते हैं.

KVS Admissions: ऐसे करें अप्लाई

  • केवीएस ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल kvsonlineadmission. kvs.gov.in 2024 पर एडमिशन को क्लिक करें.
  • इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें.
  • यहां दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और घोषणा के चेक बॉक्स को क्लिक करते हुए प्रोसीड पर क्लिक करें.
  • इसके बाद स्क्रीन पर केवि रजिस्ट्रेशन की विंडो ओपन हो जाएगी.
  • यहां छात्र का नाम, पेरेंट्स का नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य जो भी जानकारी मांगी जा रही है उसे भरें.
  • फिर कैप्चा कोड को दर्ज करने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करें.
  • मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी मिलेगा उसे भरकर सबमिट करें.

Also Read: JEE Mains 2024: अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Also Read: BSEB Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जल्द होंगे जारी, जानें एसएमएस के जरिए कैसे चेक करें रिजल्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें