MAH MBA CAP 2024: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने एमएएच एमबीए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस 2024 के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई थी.योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mba2024.mahacet.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकते है.31 जुलाई यानी आज आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी.
31 जुलाई शाम 5 बजे तक कर सकेंगे आवेदन
आपको बता दें कि इससे पहले आखिरी तिथि 22 जुलाई थी जिसको बढ़ा कर 27 जुलाई कर दी गई थी, फिर 27 जुलाई के बाद अंतिम तिथि में फिर बढ़ोतरी की गई और इसे 31 जुलाई कर दिया गया.आवेदनों के वेरिफिकेशन और पुष्टि 1 अगस्त शाम 05.00 बजे तक किया जाएगा.
Also Read: Preeti Sudan Appointed UPSC Chairperson: प्रीति सूदन बनीं संघ लोक सेवा आयोग की चेयरमैन
इन प्रतियोगी परीक्षाओं में से किसी एक में वैलिड अंक होना है जरूरी
एलिजिबल होने के लिए ऑल इंडिया कैंडिडेट्स के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और साथ ही दिए गए परीक्षाओं में से किसी एक में वैलिड स्कोर होना चाहिए.एमबीए सीईटी , भारतीय प्रबंधन संस्थान के द्वारा आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट, कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (सीमैट), जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट, जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स.
MAH MBA CAP 2024: यहां देखें योग्यता
उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए.उनके तीन वर्षीय स्नातक की डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत कुल अंक होने चाहिए.स्नातक की डिग्री विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय की होनी चाहिए.
MAH MBA CAP 2024: ऐसे करें आवेदन
●MAHACET की आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org को ओपन करें.
●होमपेज पर “एमएएच एमबीए सीएपी 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
●आवश्यक डिटेल्स दर्ज करके सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
●रजिस्टर्ड लॉग इन डिटेल्स के साथ अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
●फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें.फॉर्म सबमिट करने से पहले वेरिफाई करें.
●आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें.
●वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें.
● आगे की जरूरत के लिए एमएएच एमबीए सीएपी आवेदन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Also Read: Bihar STET Result 2024: बिहार एस टेट रिजल्ट की जल्द हो सकती है घोषणा, ऐसे कर सकेंगे चेक