20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mumbai University Admission 2024 : मुंबई यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया कि तिथि आगे बढ़ी, यहां देखें जरुरी दस्तावेज

मुंबई यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 जून 2024 तक बढ़ा दी गई है इच्छुक उम्मिदवार Mumbai University के ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं.

मुंबई यूनिवर्सिटी ने पीजी के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 19 जून 2024 तक कर सकते हैं आवेदन. एप्लीकेशन फॉर्म mumbai university के ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा भरा जाएगा.

जरुरी दस्तावेज

उम्मीदवार को एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय आवश्यक दस्तावेज को जमा करना होगा., जिसमें भरे हुए ऑनलाइन पूर्व-नामांकन फॉर्म की मुद्रित प्रति, पूर्ण प्रवेश और सूचना फॉर्म, तीन सत्यापित प्रतियों के साथ मूल उच्चतर माध्यमिक प्रमाण पत्र मार्कशीट, उत्तीर्ण प्रमाण पत्र के साथ माध्यमिक विद्यालय प्रमाण पत्र (एसएससी) मार्कशीट की एक सत्यापित फोटोकॉपी, और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उल्लिखित अन्य आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा.

also read –Food Inspector बनना चाहते हैं तो जानें इसके लिए क्या है योग्यता कितना होता है वतन

मुंबई विश्वविद्यालय: पीजी प्रवेश 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

मुंबई विश्वविद्यालय ने 2024-2025 के लिए अपने ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है,

  • स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए पहली मेरिट सूची 26 जून 2024 को जारी होगा.
    • मेरिट लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों का नाम शामील होगा. उन्हें ऑनलाइन भुगतान 27 जून से 1 जुलाई के बीच करना होगा.
  • दूसरी मेरिट सूची 2 जुलाई को जारी की जाएगी.
    • जिसके लिए ऑनलाइन भुगतान करने की तिथि 3 से 5 जुलाई तक होगी.
  • शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई से शुरू होने वाला है.

हाईलाइट

विश्वविद्यालय का नाममुंबई विश्वविद्यालय
संक्षिप्त नामम्यू
शिक्षा का तरीकानियमित/दूरी
विभागों54+
प्रस्तावित पाठ्यक्रम200+
लोकप्रिय पाठ्यक्रमबीटेक, एमबीए
प्रवेश का तरीकाऑनलाइन ऑफ़लाइन
चयन मानदंडयोग्यता/प्रवेश आधारित
प्रवेश परीक्षाएमयू-सीईटी, एमएचटी-सीईटी, गेट
प्लेसमेंटशीर्ष भर्तीकर्ता
विश्वविद्यालय का प्रकारराज्य

मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा 2024 में पीजी पाठ्यक्रम प्रस्तावित

अवधिपात्रताशुल्क (भारतीय रुपये)
एमबीए/एमएमएसस्नातक की18,577 – 7.31 लाख
एमएस्नातक की16,109 – 2 लाख
एमएससीबीएससी16,109 – 2 लाख
एम.टेकबी.टेक + गेट60,000
एम.फार्माबी.फार्मा + GPAT25,000 – 1.5 लाख
एमसीएबीसीए/बीएससी आईटी + एमएएच-एमसीए सीईटी1-2 लाख
एलएलएमएलएलबी25,000 – 50,000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें