29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mumbai University Admission 2024: मुंबई यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जाने नामांकन प्रोसेस

Mumbai University Admission 2024: मुंबई यूनिवर्सिटी ने पीजी के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है.जो छात्र प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक लिंक muadmission.samarth.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Mumbai University Admission 2024: मुंबई यूनिवर्सिटी के द्वारा सभी एफिलिएटेड और नॉन ऑटोनोमस कॉलेजों, यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट्स और पीजी डिपार्टमेंट्स में पीजी में नामांकन के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रवेश प्रक्रिया 22 मई 2024 से आधिकारिक वेबसाइट muadmission.samarth.edu.in पर शुरू हो चुकी है.

मुंबई यूनिवर्सिटी के पीजी प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 15 जून शाम 6 बजे तक होगी. आर्टस, साइंस, कॉमर्स और मैनेजमेंट स्टडीज में इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी आवेदन प्रक्रिया समय सीमा से पहले पूरा करना होगा.

Also Read : Tripura Board Result 2024 : कब जारी होगा त्रिपुरा बोर्ड 10,12 वी रिजल्ट?

Mumbai University Admission 2024

मुंबई यूनिवर्सिटी के द्वारा सभी एफिलिएटेड और नॉन ऑटोनोमस कॉलेजों, यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट्स और पीजी डिपार्टमेंट्स में पीजी में नामांकन के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रवेश प्रक्रिया 22 मई 2024 से आधिकारिक वेबसाइट muadmission.samarth.edu.in पर शुरू हो चुकी है.मुंबई यूनिवर्सिटी के पीजी प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 15 जून शाम 6 बजे तक होगी. आर्टस, साइंस, कॉमर्स और मैनेजमेंट स्टडीज में इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी आवेदन प्रक्रिया समय सीमा से पहले पूरा करना होगा.

Mumbai University Admission 2024 : महत्वपूर्ण तिथियां

●ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : 22 मई से 15 जून शाम 6 बजे तक

●डिपार्टमेंट्स के द्वारा डॉक्युमेंट्स का ऑनलाइन वेरिफिकेशन: 20 जून शाम 6 बजे तक

●प्रोविजनल मेरिट सूची जारी : 21 जून शाम 6 बजे तक

●छात्र कब तक शिकायत दर्ज कर सकेगें: 25 जून दोपहर 1 बजे तक

●पहली मेरिट लिस्ट: 26 जून शाम 6 बजे तक

●पहली मेरिट लिस्ट के लिए ऑनलाइन शुल्क का भुगतान: 27 जून से 1 जुलाई शाम 5 बजे तक

●दूसरी मेरिट लिस्ट: 2 जुलाई शाम 6 बजे तक

●दूसरी मेरिट सूची के लिए ऑनलाइन शुल्क का भुगतान: 3 जुलाई से 5 जुलाई शाम 5 बजे तक

●लेक्चर कक्षा प्रारंभ: 1 जुलाई

Mumbai University Admission 2024 : जरूरी डाक्यूमेंट्स

●छात्रों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जमा किए गए भरे हुए ऑनलाइन प्री-एनरोलमेंट फॉर्म का प्रिंटआउट देना जरूरी होगा.

●आवेदक को भरा हुआ एडमिशन फॉर्म और इनफॉर्मेशन फॉर्म देना होगा.

●छात्रों के द्वारा तीन सेल्फ अटेस्टेस्ड फोटोकॉपी के साथ एचएससी की ओरिजिनल मार्कशीट देनी होगी.

●एसएससी मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट की एक अटेस्टेड फोटोकॉपी.

●ऐसे छात्र जो मुंबई या देश के अन्य युनिवर्सिटी से होंगे उन छात्रों को भरा हुआ प्रोविजनल एलिजिबिल्टी फॉर्म भी देना होगा .

●ऐसे छात्र जो मुंबई या अन्य राज्य के दूसरे बोर्ड से होंगे उन्हें माइग्रेशन सर्टिफिकेट देना होगा.

●आवेदन के दौरान कैंडिडेट को हाल में खींची गई 2 पासपोर्ट साइज की कलर फोटो की भी जरूरत पड़ेगी.

●एनआरआई उम्मीदवारों के लिए: बताए गए डॉक्युमेंट्स के अलावा पासपोर्ट और वीजा की कॉपी, एंबेसी से लेटर और आईसीसीआर से एक लेटर की जरूरत पड़ेगी.

Mumbai University Admission 2024

मुंबई यूनिवेरिस्टी के अधिकांश कॉलेज एचएससी मार्क्स के आधार पर छात्रों को एडमिशन देते हैं, कुछ जाने माने कॉलेज छात्रों के सक्षमता को जांचने के लिए अपने खुद की एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट को आयोजित करते हैं. साल 2024 मीठीबाई कॉलेज और एनएम कॉलेज भी प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पर विचार कर रहे हैं.

Also Read : Maharashtra Hsc 12th Result 2024: अब से थोड़ी देर में जारी होगा महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, ऑनलाइन ऐसे कर सकेंगे चेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें