Loading election data...

Rajasthan BSTC Counselling 2024: राजस्थान प्री-डीएलएड एडमिशन के लिए शुरू हुई काउंसिलिंग प्रक्रिया, यहां देखें शेड्यूल

Rajasthan BSTC Counselling 2024: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के द्वारा राजस्थान प्री डीएलएड एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in के माध्यम से कर सकते हैं.

By Pranav Aditya | July 22, 2024 3:33 PM
an image

Rajasthan BSTC Counselling 2024: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के द्वारा राजस्थान डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जीतने भी उम्मीदवार राजस्थान प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने रैंक के अनुसार काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.उम्मीदवार काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in के माध्यम से कर सकते हैं.

SSC, CHSL की ऐसे करें तैयारी, यहां देखें रणनीति

30 जुलाई है काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि

आपको बता दे की रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 30 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है.बीएसटीसी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए सभी उम्मीदवारों को ₹3000 रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर लिए जा रहे शुल्क का भुगतान उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर यूपीआई के माध्यम से कर सकते है.शुल्क के भुगतान के बाद ही आपका बीएसटीसी रजिस्ट्रेशन सफल माना जाएगा.

Also Read: Best Job Oriented Short Term Courses: इन शॉर्ट टर्म कोर्स के बाद मिलेगी लाखों की सैलरी

Rajasthan BSTC Counselling 2024: यहां देखें काउंसलिंग शेड्यूल

•शुरू होने की तिथि: 20 जुलाई

•रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि: 30 जुलाई

•पहली फेज सीट एलॉटमेंट लिस्ट : 4 अगस्त 2024

•अलॉटमेंट के अनुसार उम्मीदवारों के द्वारा शुल्क जमा करने की तारीख: 4 से 11 अगस्त 2024

•एलॉटेड संस्थान में रिपोर्टिंग की तिथि: 5 से 12 अगस्त 2024

•ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें किसी कारणवश कॉलेज पसंद नहीं आया होगा, उन्हें अपवर्ड मूवमेंट के तहत कॉलेज बदलने का अवसर दिया जाएगा. अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करने की तिथि 14 अगस्त से 16 अगस्त तक निर्धारित की गई है और अपवर्ड मूवमेंट का परिणाम 19 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवारों को संबंधित कॉलेज में 22 अगस्त तक रिपोर्टिंग करनी होगी

Rajasthan BSTC Counselling 2024: परीक्षा 30 जून 2024 को हुई थी आयोजित

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 30 जून, 2024 को किया गया था. परीक्षा के बाद 5 जुलाई को आंसर की जारी कर दी गई थी, आंसर की के विरुद्ध उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 7 जुलाई तक ओपन की गई थी. इस साल 2024 में इस परीक्षा में लगभग 5.45 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. प्री डीलएड परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के 376 बीएसटीसी कॉलेजों में 25 हजार सीटों पर स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा. उम्मीदवारों को कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसमें कटऑफ के आधार पर स्टूडेंट्स को कॉलेज अलॉट किए जाएंगे.परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार राजस्थान के कॉलेजों में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्सेस में दाखिले के लिए एलिजिबल हैं.

Also Read: NEET PG 2024 Exam: इस दिन जारी होगा नीट पीजी एडमिट कार्ड, यहां से करें चेक

Also Read: BPSC Recruitment 2024: बिहार में ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती के लिए डेट्स आउट

Exit mobile version