TISS Admission 2024 : टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज तीन पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए करेगा CAT 2024 स्कोर का उपयोग

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि तीन और पीजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए संस्थान कैट 2024 के स्कोर का उपयोग करेगा...

By Preeti Singh Parihar | August 20, 2024 6:03 PM
an image

TISS Admission 2024  :  टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टिस) ने घोषणा की है कि वह 2025-26 शैक्षणिक सत्र में तीन अतिरिक्त पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 स्कोर का इस्तेमाल करेगा. सामाजिक विज्ञान में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिहाज से टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआइएसएस) एक महत्वपूर्ण संस्थान के तौर पर पहचान रखता है. यह संस्थान कई विषयों में पीजी प्रोग्राम संचालित करता है और इसके कैंपस मुंबई, तुलजापुर, गुवाहाटी एवं हैदराबाद में स्थित हैं. आप अगर बेहतरीन भविष्य का इरादा रखते हैं और ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के साथ कैट 2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो टिस के इन पीजी कोर्सेज में बारे में जानना आपके लिए उपयोगी हो सकता है.

कैट 2024 से बनेगी टिस के इन पीजी प्रोग्राम में प्रवेश की राह

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज अकादमिक सत्र 2025-26 से तीन और पीजी प्रोग्राम में कैट 2024 के स्कोर के माध्यम से प्रवेश देगा. इनमें मास्टर ऑफ आर्ट्स इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट एंड लेबर रिलेशंस, मास्टर ऑफ आर्ट्स इन ऑर्गनाइजेशन डेवलपमेंट, चेंज एंड लीडरशिप, मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन शामिल हैं. अच्छी बात ये है कि इन सभी पीपी प्रोग्राम में पव्रेश लेने के इच्छुक छात्रों के पास अभी भी कैट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन का समय बचा हुआ है. कैट 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर है. उपरोक्त कोर्सेज के लिए जरूरी योग्यता एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी टिस जल्द ही अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करायेगा.    

विस्तार से जानने के लिए देखें टिस से जारी नोटिफिकेशन 

पहले, टिस अपने सभी यूजी और पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज नेशनल एंट्रेंस टेस्ट (टिस नेट) स्कोर पर निर्भर था. पिछले साल, संस्थान ने उपरोक्त प्रोग्राम को छोड़कर, अधिकांश प्रोग्राम के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी) स्कोर पेश किया था, अब उनके लिए कैट स्कोर की आवश्यकता होगी. कैट स्कोर अन्य गैर-आईआईएम संस्थानों द्वारा भी लॉ के स्नातकोत्तर  कार्यक्रमों के लिए स्वीकार किये जाते हैं. टिस के पीजी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक प्रवेश वेबसाइट पर उपलब्ध है. टिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन देखें – https://admissions.tiss.edu/view/5/admissions/ma-admissions/public-notice-regarding-cat-score-for-3-tiss-progr/

कैट के लिए है रजिस्ट्रेशन का मौका : CAT 2024 : कैट 2024 से रखें मैनेजमेंट में सफल करियर की नींव, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

Exit mobile version