BTech Without JEE: जेईई की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती और इस परीक्षा को पास करने के लिए विद्यार्थी काफी मेहनत करते हैं लेकिन सीट्स लिमिटेड होने के कारण कई बच्चों को सफलता नहीं मिल पाती है, ऐसे में अक्सर बच्चे निराश हो जाते हैं. लेकिन बता दें कि आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको ऐसे 5 बेहतरीन काॅलेजों के बारे में बताएंगे जिन्में आपको बिना जेईई दिए एडमिशन मिल जाएगा और इन काॅलेजों की प्लेसमेंट भी काफी शानदार है. यहां देखें उन काॅलेजों की लिस्ट और उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां.
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT)
अगर आप बी.टेक कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जो इंजीनियरिंग एंट्रेस टेस्ट (VITEEE) का आयोजन वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित कराती है. यहां से आप इलेक्ट्रॉनिक और बायो टेक्नोलॉजी,सिविल इंजीनियरिंग,कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग आदि जैसे विषयों में पढ़ाई कर सकते है. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की फीस 2 से 5 लाख रुपए सालाना है.
मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT )
यदि आप मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट ( MET) की परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा को पास करने बाद ही आप बी. टेक में एडमिशन ले सकते हैं,साथ ही यह कॉलेज आपको अच्छी प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान कराता है, जिससे आपको भविष्य में एकअच्छी जगह से नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है. मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की फीस 4 से 6 लाख रुपए सालाना है.
महाराष्ट्र इंटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( MIT)
अगर आप महाराष्ट्र से हैं या महाराष्ट्र में पढ़ाई करना चाहते है तो आप महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जो पुणे में स्थित है. वहां से बी.टेक की डिग्री लेने लिए आपको महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( MHT CET) देना होगा जिसे पास कर आप इस कॉलेज में प्रवेश कर सकते है. महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की फीस 3 से 5 लाख रुपए सालाना है.
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS)
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी ( राजस्थान ) कॉलेज का नाम भारत के टॉप प्राइवेट कॉलेजों के नाम में शुमार है यही नहीं यह कॉलेज अपने “अकैडमिक एक्सीलेंस और रिसर्च आउटपुट” के लिए जाना जाता है. इस कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपको BITS एंट्रेंस टेस्ट ( BITSAT ) के द्वारा आयोजित की जाती है साथ ही यह कॉलेज आपको अच्छी प्लेसमेंट की सुविधा भी प्रदान कराता है. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी की फीस 4 से 6 लाख रुपए सालाना है.
कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग,अन्ना विश्वविद्यालय (CEAU)
यह कॉलेज भारत का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है यह कॉलेज तमिलनाडु में स्थित है इस कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आप विद्यार्थियों को तमिलनाडु इंजीनियरिंग प्रवेश ( TNEA ) द्वारा आयोजित प्रक्रिया के माध्यम से होता है जिसमें प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता के बिना ही छात्रों 12 वीं के रैंकों के अनुसार ही प्रवेश कराता है. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग अन्ना विश्वविद्यालय (CEAU) की फीस मात्र 0.5 से 1.5 लाख सालाना है.
इन्पुट: कशफ आरा
Also Read: Sarkari Naukri: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 2.5 लाख तक मिलेगा वेतन