15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT के बाद है लाखों रुपए की सैलरी, लेकिन कहां और कैसे लें एडमिशन, फिलहाल 17385 सीटें खाली, देखें लिस्ट

IIT Admission: 4 साल के बीटेक कोर्स के लिए आईआईटी को बेस्ट संस्थान माना जाता है. हर इंजीनियरिंग स्टूडेंट कभी न कभी यहां से पढ़ाई करने का सपना जरूर देखता है. आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद बेस्ट कंपनी में नौकरी हासिल करने का मौका रहता है.

IIT Admission: हमारे देश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई को एक अलग ही दर्जा प्राप्त है. जो छात्र अपनी 12वीं की पढ़ाई करने के बाद इंजीनियरिंग में एडमिशन लेता है तो उसका अलग ही बात होती है. 4 साल के बीटेक कोर्स के लिए आईआईटी को बेस्ट संस्थान माना जाता है. हर इंजीनियरिंग स्टूडेंट कभी न कभी यहां से पढ़ाई करने का सपना जरूर देखता है. आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद बेस्ट कंपनी में नौकरी हासिल करने का मौका रहता है. आईआईटी से पासआउट स्टूडेंट्स का सैलरी पैकेज भी बेहद शानदार होता है.

बताएं आपको कि देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 23 आईआईटी कॉलेज हैं. इनमें एडमिशन मिलना आसान नहीं होता है. आईआईटी में एडमिशन के लिए दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा होती है. हर साल लाखों युवा जेईई परीक्षा देते हैं. इनमें से कुछ हजार छात्र ही आईआईटी से इंजीनियरिंग करने का सपना पूरा कर पाते हैं. जानिए देश के किस आईआईटी में सबसे ज्यादा सीटें खाली हैं

17 हजार से ज्यादा सीटों के लिए होगी परीक्षा

जेईई परीक्षा 2 चरणों में होती है- जेईई मेंस और जेईई एडवांस्ड (JEE Exam 2024). दोनों परीक्षाओं में अच्छे मार्क्स के साथ पास होने वाले स्टूडेंट्स को JoSAA काउंसलिंग में शामिल किया जाता है (JoSAA Counselling). जिसके बाद तय होता है कि किसको, किस आईआईटी में एडिमिशन मिलेगा. देश के 23 आईआईटी में फिलहाल 17385 सीटें खाली हैं.

किस IIT में हैं कितनी सीटें?

  1. आईआईटी भुनेश्वर (IIT Bhubaneswar)- 476

  2. आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)- 1356

  3. आईआईटी मंडी (IIT Mandi)- 520

  4. आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)- 1209

  5. आईआईटी इंदौर (IIT Indore)- 480

  6. आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur)- 550

  7. आईआईटी गांधीनगर (IIT Gandhinagar)- 370

  8. आईआईटी पटना (IIT Patna)- 733

  9. आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad)- 595

  10. आईआईटी गोवा (IIT Goa)- 157

  11. आईआईटी जम्मू (IIT Jammu)- 280

  12. आईआईटी धारवाड़ (IIT Dharwad)- 310

  13. आईआईटी तिरुपति (IIT Tirupati)- 244

  14. आईआईटी भिलाई (IIT Bhilai)- 243

  15. आईआईटी पलक्कड़ (IIT Pallakad)- 200

  16. आईआईटी रोपड़ (IIT Ropar)- 430

  17. आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati)- 952

  18. आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee)- 1353

  19. आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)- 1869

  20. आईआईटी मद्रास (IIT Madras)- 1134

  21. आईआईटी धनबाद (IIT (ISM) Dhanbad)- 1125

  22. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur)- 1210

  23. आईआईटी बीएचयू (IIT (BHU) Varanasi)- 1589

Also Read: CGBSE Board Exams 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन शुल्क
Also Read: CAT 2023 एडमिट कार्ड इस तारीख को iimcat.ac.in पर जारी होगा, इस आसान तरीके से करें डाउनलोड, जानें परीक्षा तिथि
Also Read: बिहार में साल 2023 की आखिरी सबसे बड़ी बहाली! 70 हजार पदों के लिए जल्द अधिसूचना होगी जारी, जानें सैलरी
Also Read: CLAT Exam Preparation Strategy: एंट्रेंस एग्जाम में इन टिप्स के जरिए ऐसे पाएं सफलता
Also Read: IAF Agniveer Vayu Exam 2023 एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, यहां से करें pdf डाउनलोड, जानें परीक्षा तिथि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें