AI Learning : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अब महज एक विषय नहीं है, बल्कि यह टेक्नोलॉजी वैश्विक नवाचार की प्रमुख शक्ति बन चुकी है. आज विभिन्न क्षेत्रों में इस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जिससे एआई की जानकारी रखनेवाले युवाओं के लिए जॉब मार्केट में आये दिन नयी संभावनाएं विकसित हो रही हैं. ऐसे कई प्लेटफॉर्म हैं, जो एआई से संबंधित ऑनलाइन कोर्स ऑफर कर रहे हैं. ये कोर्स आपके करियर को रफ्तार देने में मददगार साबित हो सकते हैं.
कोर्सेरा से कर सकते हैं एआई फॉर एवरीवन कोर्स
ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म कोर्सेरा पर डीपलर्निंग डॉट एआई की ओर से बनाया गया ‘एआई फॉर एवरीवन’ कोर्स उपलब्ध है. इस कोर्स में प्रमुख एआई कॉन्सेप्ट एवं व्यवसाय के संदर्भ में उनके उपयोगों की जानकारी दी गयी है. इस कोर्स को चार मॉड्यूल में तैयार किया गया है. एआई का उपयोग कंपनियों और संगठनों में कैसे किया जा सकता है, इस पर गहराई से चर्चा की गयी है. साथ ही एआई के समाज पर पड़ने वाले प्रभाव एवं नैतिक चिंताओं को भी कवर किया गया है. यह कोर्स उन लोगों के लिए एक शानदार शुरुआत है, जो एआई की संभावनाओं को समझना चाहते हैं. इस कोर्स में हिस्सा लेने के लिए किसी तरह की प्रोग्रामिंग नॉलेज की आवश्यकता नहीं है. एआई में रुचि रखनेवाला कोई भी युवा इस नि:शुल्क कोर्स में हिस्सा ले सकता है. कोर्स के लिए एनरोलमेंट प्रक्रिया शुरू है. एआई फॉर एवरीवन कोर्स अंग्रेजी के साथ अन्य 23 भाषाओं में उपलब्ध है.
उडेमी पर है वेलकम टू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
उडेमी का ‘वेलकम टू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ कोर्स एआई की दुनिया का व्यापक परिचय प्रदान करता है. इस कोर्स में वीडियो लेक्चर और प्रैक्टिकल एक्सरसाइज शामिल हैं. इसमें एआई एवं मशीन लर्निंग की मूलभूत अवधारणाओं को सरल भाषा में समझाया गया है. एआई के लिए उपयोग की जानेवाली प्रमुख प्रोग्रामिंग भाषाओं की जानकारी दी गयी है. एआई सिस्टम को शक्ति प्रदान करनेवाले एल्गोरिदम के बारे में बताया गया है. इस कोर्स में विभिन्न उद्योगों में एआई के उपयोग पर व्यावहारिक उदाहरण और केस स्टडीज भी शामिल है. वे युवा, जो एआई के व्यावहारिक पहलुओं को समझना चाहते हैं, उनके लिए यह कोर्स काफी उपयुक्त है. कोर्स को पूरा करने पर पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें : HCL recruitment 2025 : एचसीएल ने इलेक्ट्रीशियन समेत 103 पदों पर मांगे हैं आवेदन
ईडीएक्स पर करें एडवांस्ड चैटजीपीटी के लिए एनरोलमेंट
ईडीएक्स प्लेटफॉर्म पर संचालित ‘एडवांस्ड चैटजीपीटी’ एक व्यापक प्रोग्राम है, जिसे उन युवाओं एवं पेशेवरों के लिए डिजाइन किया गया है, जो कन्वर्सेशनल एआई की बारीकियों को गहराई से समझना चाहते हैं. यह कोर्स एडवांस्ड लैंग्वेज मॉडल्स जैसे चैटजीपीटी के कार्य करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाता है, जिससे लर्नर इंटेलिजेंट कन्वर्सेशनल एजेंट बिल्ड कर सकते हैं और लैंग्वेज जनरेशन, प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग और फाइन-ट्यूनिंग जैसी प्रमुख अवधारणाओं को समझ सकते हैं.थ्योरी और प्रोजेक्ट के संयोजन के साथ यह कोर्स प्रतिभागियों को वास्तविक दुनिया की परिस्थितियों में चैटजीपीटी तकनीक को लागू करने और उपयोग करने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करता है.
गूगल क्लाउड स्किल्स बूस्ट प्लेटफॉर्म कराता है एआई कोर्स
नये परिवर्तन के लिए युवाओं को तैयार करने के उद्देश्य से गूगल एआई से संबंधित कई फ्री ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध करा रहा है. गूगल क्लाउड स्किल्स बूस्ट प्लेटफॉर्म पर फ्री एआई कोर्स में एनरोल किया जा सकता है. गूगल एआई कोर्स के सिलेबस में बेसिक्स से लेकर स्टैंडर्ड तक हर तरह की जानकारी शामिल है. गूगल के क्लाउड स्किल्स बूस्ट प्लेटफॉर्म पर आप इंट्रोडक्शन टू जनरेटिव एआई कोर्स कर सकते हैं, जिसमें जनरेटिव एआई के साथ एआई और मशीन लर्निंग मेथड के बीच का फर्क बताया जायेगा. इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म पर इंट्रोडक्शन टू लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स कोर्स किया जा सकता है. इस कोर्स में कुछ ऐसे गूगल टूल्स भी कवर किये जायेंगे, जो जेन एआई ऐप्स डेवलप करने में आपकी मदद कर सकते हैं. इसके साथ ही गूगल क्लाउड स्किल्स बूस्ट प्लेटफॉर्म इंट्रोडक्शन टू रिस्पॉन्सिबल एआई, इंट्रोडक्शन टू इमेज जनरेशन, क्रिएट इमेज कैप्शनिंग मॉडल्स आदि कोर्स कराता है. गूगल के इन कोर्सेज को आप 45 मिनट से 1 घंटे में पूरा कर सकते हैं. कोर्स के पूरा होने पर गूगल सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड कराता है.
ग्रेड लर्निंग एकेडमी ऑफर करती है इंट्रोडक्शन टू एआई कोर्स
ग्रेट लर्निंग एकेडमी द्वारा प्रस्तुत ‘इंट्रोडक्शन टू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ कोर्स को खास तौर से ऐसे शुरुआती लर्नर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो एआई में एक मजबूत नींव बनाना चाहते हैं. यह प्रोग्राम प्रमुख अवधारणाओं का व्यापक अवलोकन प्रदान करता है, जिसमें न्यूरल नेटवर्क्स, डीप लर्निंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग शामिल हैं. इसमें सेंटीमेंट एनालिसिस और चैटबॉट जैसे वास्तविक दुनिया के उदाहरण भी दिये गये हैं. सुव्यवस्थित संरचना के साथ तैयार किया गया यह कोर्स लर्नर को एआई टेक्नोलॉजी को समझने और इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करता है.