AICTE: एआईसीटीई-वाणी में 12 क्षेत्रीय भाषा का होगा सम्मेलन, 10 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

AICTE: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा सलाना इस योजना पर 2 करोड़ खर्च करने का बजट रखा गया है. एआईसीटीई अध्यक्ष प्रो टीजी सीताराम ने कहा कि एआईसीटीई-वाणी योजना स्थानीय भाषा में ज्ञान का आधार बनाने में मदद करेगी.

By Neha Singh | March 14, 2024 9:38 AM

AICTE: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद तकनीकी शिक्षा में भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए एआईसीटीई-वाणी (वाइब्रेंट एडवोकेसी फॉर एडवांसमेंट एंड नर्चरिंग ऑफ इंडियन लैंग्वेजेस) के लिए 3 दिवसीय सम्मेलन लगाने जा रही है. इसके तहत एआईसीटीई अप्रूव्ड संस्थानों को तकनीकी शिक्षा के उभरते क्षेत्रों में 12 क्षेत्रीय भाषाओं में 3 दिन का सम्मेलन, सेमिनार या कार्यशाला आयोजित करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी.हर साल 100 सम्मेलनों के लिए प्रति सम्मेलन 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता हर भाषा से जुड़े संस्थान को दी जाएगी. इन 100 सम्मेलन की कड़ी में हर क्षेत्रीय भाषा में आठ सम्मेलन (गुजराती, मराठी, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, बंगाली, कन्नड़, असमिया, मलयालम, उड़िया, उर्दू) और हिंदी भाषा में 12 सम्मेलन शामिल होंगे. इसके लिए संस्थान 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.

AICTE: सलाना 2 करोड़ का बजट

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा सलाना इस योजना पर 2 करोड़ खर्च करने का बजट रखा गया है. एआईसीटीई अध्यक्ष प्रो टीजी सीताराम ने कहा कि एआईसीटीई-वाणी योजना स्थानीय भाषा में ज्ञान का आधार बनाने में मदद करेगी. यह तकनीक के क्षेत्र में हो रहे विकास को क्षेत्रीय भाषाओं में भी सहेजने और उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित करेगी. यह योजना क्षेत्रीय भाषाओं में शोध पत्रों को बढ़ावा देगी और संस्थानों एवं उद्योग के बीच सहयोग को और बढ़ाएगी. इसका लक्ष्य अंग्रेजी भाषा की बजाय स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता देने की पहल करना है. शिक्षा में क्षेत्रीय भाषाओं या मातृभाषा का महत्व राष्ट्र की सांस्कृतिक विविधता को बढ़ाएगा.

AICTE: ऐसे होगा चयन

एआईसीटीई अप्रूव्ड संस्थानों के लिए आवेदन 10 अप्रैल तक संस्थान आवेदन कर सकते हैं. संस्थानों का चयन https://www.aicte-india.org/ पर उपलब्ध एआईसीटीई द्वारा तय किए गए मानकों के आधार पर किया जाएगा. चयनित संस्थानों को एआईसीटीई सेमिनार, कार्यशाला, सम्मेलन आयोजित करने के लिए मंजूरी देगा. वाइब्रेंट एडवोकेसी फॉर एडवांसमेंट एंड नर्चरिंग ऑफ इंडियन लैंग्वेजेस योजना के तहत संस्थान द्वारा ये सम्मेलन, सेमिनार या कार्यशालाएं 12 एरियाज में कंडक्ट किए जाएगें.

AICTE: ये 12 क्षेत्र हैं…

  • एडवांस मैटेरियल्स, रेयर अर्थ एंड क्रिटिकल मिनिरल्स
  • सेमीकंडक्टर्स
  • स्पेस एंड डिफेंस
  • ब्लू इकॉनमी
  • एनर्जी, सस्टेनेबिलिटी एंड क्लाइमेट चेंज
  • एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सुपरकंप्यूटिंग, एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग)
  • नेक्स्ट जेन कम्युनिकेशंस
  • स्मार्ट सिटीज एंड मोबिलिटी
  • एग्रोटेक एंड फूड प्रोसेसिंग
  • हेल्थ केयर एंड मेड-टेक
  • डिजास्टर मैनेजमेंट एंड रेजिलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर
  • मैन्युफैक्चरिंग एंड इंडस्ट्री

Also Read:JEE MAINS Session 2: जल्द जारी हो सकता है परीक्षा का सिटी इंटिमेशन स्लिप, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Also Read:IGNOU January 2024 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

Next Article

Exit mobile version