20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AICTE Scholarship 2024 : मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर रहे टेक्निकल छात्रों को सहयोग प्रदान करेगी स्वनाथ स्कॉलरशिप

आर्थिक मुश्किलों का सामना करनेवाले ऐसे छात्र जो टेक्निकल कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं और जिनके माता-पिता नहीं है, उनसे एआईसीटीई ने स्वनाथ स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें विस्तार से...

AICTE Scholarship 2024 : ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्वनाथ स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है. इस स्कॉलरशिप को मुख्य रूप से असाधारण जीवन परिस्थितियों का सामना करने वाले टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा एवं डिग्री प्राप्त करनेवाले युवाओं के लिए तैयार किया गया है.  

जानें पात्रता शर्तों के बारे में

यह स्कॉलरशिप विशेष रूप से भारतीय छात्रों के लिए है. अनाथ या ऐसे छात्र जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है, इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही सशस्त्र बलों या केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के शहीद कर्मियों के आश्रित बच्चे भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन के पात्र हैं. स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करनेवाले छात्र काे एआईसीटीई अप्रूव्ड संस्थानों में टेक्निकल डिप्लोमा या डिग्री कोर्स में नामांकित होना चाहिए. आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : World COPD Day 2024 : जहरीली हवा में सांस लेने से बढ़ रहे सीओपीडी के मामले, इस समस्या से रहें सजग

स्कॉलरशिप के लाभ

स्वनाथ स्कॉलरशिप के लिए चयनित छात्रों को प्रति वर्ष 50,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जायेगी. यह राशी छात्र के शैक्षणिक खर्चों जैसे- ट्यूशन फीस, टेक्स्ट बुक्स, स्टेशनरी, टूल्स या सॉफ्टवेयर को कवर करेगी. इस राशि में आवास या स्वास्थ्य देखभाल खर्च शामिल नहीं है.

डिग्री छात्रों के लिए यह स्कॉलरशिप कोर्स के पहले, दूसरे, तीसरे या चौथे वर्ष में पढ़ाई कर रहे छात्रों के शेष अध्ययन वर्षों के लिए उपलब्ध होगी. वहीं, डिप्लोमा छात्रों के लिए यह पहले, दूसरे या तीसरे वर्ष में पढ़ाई कर रहे छात्रों के शेष अवधि के लिए लागू होगी.

ऐसे करें आवेदन 

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान आवश्यक दस्तावेज का विवरण जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.  
अंतिम तिथि : ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर, 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे.
विस्तार से जानने के लिए देखें : https://scholarships.gov.in/public/schemeGuidelines/AICTE/AICTE_3039_G.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें