14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AICTE Scholarships: महिलाओं के लिए क्या है विशेष स्कॉलरशिप, एआईसीटीई ने किया लांच

AICTE Scholarships: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्कॉलरशिप लांच किया. एआईसीटीई सालाना 7.5 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

AICTE Scholarships: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने महिलाओं के लिए कई स्कॉलरशिप लांच किया है. ये स्कॉलरशिप अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लांच किया गया था. एआईसीटीई ने बीबीए, बीसीए और बीएमएस कार्यक्रम के लिए स्कॉलरशिप लांच किया है. एआईसीटीई छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए तीन साल तक सालाना 7.5 करोड़ रुपये खर्च करेगी. नई छात्रवृत्ति केवल एआईसीटीई एफलिएटेड संस्थानों से बीबीए, बीसीए और बीएमएस पाठ्यक्रम करने वाली महिला छात्रों को मिलेगा.

AICTE Scholarships: सलाना 25000 रूपए छात्रवृति

छात्रवृत्ति के तहत वार्षिक राशि 25000 रुपये दी जाएगी. नई स्कॉलरशिप केवल एआईसीटीई एफिलिएटेड संस्थानों से बीबीए, बीसीए और बीएमएस पाठ्यक्रम करने वाली महिला छात्रों को समर्पित है. “योजना की घोषणा करते हुए, एआईसीटीई अध्यक्ष प्रोफेसर टी.जी. सीतारम ने कहा,’एआईसीटीई महिलाओं को सशक्त बनाने और तकनीकी और प्रबंधन शिक्षा में उनकी पूरी क्षमता को उजागर करने के लिए है. इंजीनियरिंग में छात्राओं के लिए हमारे पास प्रगति योजना है. बीबीए, बीसीए और बीएमएस स्नातक प्रबंधन पाठ्यक्रम एआईसीटीई के अंतर्गत आ गए हैं. एआईसीटीई ने सस्ती शिक्षा प्रदान करने और प्रबंधन शिक्षा में लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए यूजी प्रबंधन की छात्राओं के लिए एक विशेष योजना की घोषणा करने का निर्णय लिया है.

AICTE Scholarships: भारत की प्रगति के लिए जरूरी कदम

इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एआईसीटीई ने सशक्त बनाने के लिए कदम बढ़ाया है. नई और सुधारात्मक पहलों के माध्यम से इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में महिलाएं इंजीनियरिंग और प्रबंधन में महिलाओं को प्रोत्साहित करना और उनका समर्थन करना न केवल सही काम है, बल्कि 2047 तक विकसित भारत के लिए भारत की प्रगति के लिए जरूरी है. 2021-22 में 36 प्रतिशत और 2020-21 में 30 प्रतिशत ने खुद को नामांकित किया. इंजीनियरिंग डिप्लोमा और यूजी में नामांकित महिलाओं के प्रतिशत में भी बढ़ोतरी हुई है. 2022-23 में 29 प्रतिशत महिलाओं ने इंजीनियरिंग डिप्लोमा में दाखिला लिया और 44 प्रतिशत ने यूजी इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया. 2019-20 में यूजी इंजीनियरिंग में महिलाओं का नामांकन 29 प्रतिशत था जो लगातार दो वर्षों में बढ़कर 31 प्रतिशत और 40 प्रतिशत हो गया.

Also Read: BSEB DLED Exam 2024: 30 मार्च से बिहार बोर्ड की डीएलएड प्रवेश परीक्षा, पढ़े जरूरी दिशा निर्देश

Also Read: DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली में 1499 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, यहाँ से करें डायरेक्ट डाउनलोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें