Allahabad High Court Recruitment 2024 : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सिविल कोर्ट में सीधी भर्ती के लिए स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट व ड्राइवर समेत कुल 3306 पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे. उम्मीदवार चाहें तो एक से अधिक पदों पर आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उन्हें प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा.
कुल पद 3306
स्टेनोग्राफर ग्रेड-III हिंदी 517
स्टेनोग्राफर ग्रेड-III इंग्लिश 66
जूनियर असिस्टेंट ग्रुप-सी 932
पेड अप्रेंटिस 122
ड्राइवर 30
ग्रुप डी 1639
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक करने के साथ नाइलिट (डोएक सोसाइटी) की ओर से निर्गत सीसीसी सर्टिफिकेट और कंप्यूटर पर 25/30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग की स्पीड रखनेवाले युवा स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. क्लर्क के लिए इंटरमीडिएट के साथ सीसीसी सर्टिफिकेट कोर्स एवं हिंदी व अंग्रेजी में 25/30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड मांगी गयी है. ड्राइवर पद के लिए 10वीं पास होने के साथ चार पहिया वाहन चलाने का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस जो तीन साल से कम अवधि का न हो, रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रीशियन के लिए जूनियर हाईस्कूल और आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. प्रोसेस सर्वर के लिए 10वीं की योग्यता मांगी गयी है. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : Railway Apprentice 2024 : कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड में अप्रेंटिस के 190 पदों पर मौका
आयु सीमा
सभी पदाें के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय है. आयु की गणना 1 जुलाई, 2024 के आधार पर की जायेगी.
आवेदन शुल्क
स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 950 रुपये, जूनियर असिस्टेंट पद के लिए 850 रुपये एवं अन्य पदों के लिए 800 रुपये का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जायेगा. पद के अनुसार निर्धारित चयन प्रक्रिया का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को इन पदों के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की वेबसाइट allahabadhighcourt.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 24 अक्तूबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.allahabadhighcourt.in/event/Abridge%20Hindi%2024-25.pdf